शाहजहांपुर: फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सांसद और डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर: फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर सांसद और डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सांसद अरुण कुमार सागर के प्रयास से स्थानीय रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल गई है। स्टेशन पर एक नया पुल (फुट ओवरब्रिज) बनेगा, जो मालगोदाम घर से पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इसके अलावा दो स्वचलित सीढ़ियां बनेंगी। शनिवार को डीआरएम ने सांसद के साथ …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सांसद अरुण कुमार सागर के प्रयास से स्थानीय रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ रुपये को मंजूरी मिल गई है। स्टेशन पर एक नया पुल (फुट ओवरब्रिज) बनेगा, जो मालगोदाम घर से पूर्वोत्तर रेलवे स्टेशन तक बनेगा। इसके अलावा दो स्वचलित सीढ़ियां बनेंगी। शनिवार को डीआरएम ने सांसद के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: लापरवाही: गलत भुगतान पर 42 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस

बता दें कि सांसद अरुण कुमार सागर के अनुरोध पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से 6 तक 7 करोड़ 76 लाख 99 हजार रुपये की लागत से एस्कलेटर व लिफ्ट की प्लानिंग सहित नये फुट ओवरब्रिज की स्वीकृति प्रदान की है। शनिवार को डीआरएम रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए आए तो सांसद ने यात्रियों की समस्याओं से अवगत कराया। डीआरएम ने सांसद के साथ मालगोदाम रोड और द्वितीय प्रवेश द्वार पर बने प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। फिर प्लेटफार्म एक पर आए।

डीआरएम ने बन रहे स्टाल का निरीक्षण किया। इसके बाद डीआरएम और सांसद सरकुलेटिंग एरिया में गए। जहां डीआरएम ने सांसद को पार्सल घर आदि के पास टूट रहे भवन के बारे में जानकारी दी। डीआरएम ने मालगोदाम रोड पर बनी दीवार के बारे में जानकारी की। उन्होंने सांसद को बताया कि शीघ्र मालगोदाम रोड बनकर तैयार हो जाएगी और रोड चौड़ी बनेगी।

सांसद ने जंक्शन और छोटी लाइन रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को जोड़कर विशाल प्रवेश द्वार बनाने एवं रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यीकरण/जीर्णोद्धार के साथ-साथ दोनों प्रवेश द्वारों की तरफ छोटे व बड़े वाहनों की पार्किंग की सुविधा प्रारम्भ कराने का प्रस्ताव रखा, जिस पर डीआएम मुरादाबाद ने संज्ञान लेते हुये शीघ्र ही कार्यवाई करने को कहा। साथ ही मालगोदाम रोड के निर्माण कार्य को शीघ्र ही मानक अनुरूप पूर्ण कराने और मालगोदाम रोड की तरफ प्रवेश द्वार, टिकट घर, पूछताछ कार्यालय व यात्री/वीआईपी प्रतीक्षालय कक्ष बनवाने के लिए कहा।

वहीं यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के लिए कोच गाइडेंस सिस्टम लगवाने को भी कहा। निरीक्षण के दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अभय सिंह, विनोद सक्सेना, उत्कर्ष गुप्ता, दीपांश गुप्ता, नरमू के सचिच नरेंद्र त्यागी, स्टेशन अघीक्षक, सीएमआई, स्वास्थ्य निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

डीआरएम बोले, सांसद के प्रयास से हो रहा रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण
डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि सांसद के प्रयास से रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण होने जा रहा है। नये फुट ओवरब्रिज की डिजाइन का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके अलावा एक और टिकट घर, वाहन स्टैंड व पिंक शौचालय का ठेका शीघ्र होगा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: कुए में गिरकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं
Russia-Ukraine War : जापान ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, समूहों की संपत्तियों पर रोक लगाना शामिल
इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल
कासगंज : हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने वालों को पहनाई माला, दिए फूल
Kanpur: नोकझोंक के बीच खाली कराई गई चारागाह की भूमि, 6 लोगों ने बना लिए थे नींव व पिलर, जेसीबी ने उखाड़े
पीलीभीत: लूटपाट करने वाले वाला गिरोह गिरफ्तार, तीन घटनाओं का खुलासा...अवैध असलहा भी बरामद