पीलीभीत: आरोपी पकड़ने गई पुलिस की वकीलों से तीखी नोंकझोक, कार्रवाई की मांग
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में तारीख पर आए एक मुल्जिम को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पहुंच गए। उसे न्यायालय के पास से पकड़कर ले जाने लगे तो शोर मचते ही तमाम अधिवक्ता जमा हो गए और विरोध कर दिया। दोनों के बीच तीखी तकरार हुई। यह भी पढ़ें- …
पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार। सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में तारीख पर आए एक मुल्जिम को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पहुंच गए। उसे न्यायालय के पास से पकड़कर ले जाने लगे तो शोर मचते ही तमाम अधिवक्ता जमा हो गए और विरोध कर दिया। दोनों के बीच तीखी तकरार हुई।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा आरोपी देवर, भाभी की शिकायत पर पुलिस ने की थी धरपकड़
अधिवक्ताओं ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस से छुड़ा लिया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने सिविल जज जूनियर डिवीजन को मांग पत्र देकर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की। साथ ही तीन दिन के लिए हड़ताल पर चले गए। घटना के चलते हड़कंप मचा रहा। इसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे।
सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में साक्ष्य के लिए दरोगा अरविंद भदौरिया मौजूद थे। इसी दौरान न्यायालय में बैठे अभियुक्त सगीर उर्फ गोविंदा को दोपहर 12 बजे कोतवाली में तैनात दरोगा विशाल त्यागी और अन्य पुलिस कर्मी बाहर लाने लगे। आरोप है कि सिविल न्यायालय में असलहा के साथ प्रवेश किया।
तारीख पर आए गोविंदा को जबरन खींच कर न्यायालय से पुलिसकर्मी ले जा रहे थे कि न्यायालय में मौजूद वकील विरोध पर उतर आए। आरोप है कि इसके बाद दरोगा ने अधिवक्ताओं के ऊपर पिस्तौल तान दी। जिसके बाद वकील और आक्रोशित हो गए। मामला तूल पकड़ गया और अधिवक्ताओं ने युवक को छुड़ा लिया।
इस मामले में सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट बीसलपुर को प्रार्थना पत्र देकर जिला जज के माध्यम से उक्त पुलिस वालों पर कार्यवाही कराने की मांग की। अधिवक्ताओं ने भी चेतावनी दी की कार्यवाही न होने तक वह हड़ताल पर रहेंगे। प्रार्थना पत्र देने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सक्सेना, सचिव सौरभ जौहरी, सुबनेश कुमार पाठक, अधिवक्ता वसीम सिद्दीकी, रितेश दुबे, अशफाक अहमद, हरीकृष्ण दुबे, गौरव रस्तोगी, नरेंद्र प्रताप, हरिओम गौतम, हजारीलाल आदि थे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंबाइन चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम