Alert! डेंगू का बढ़ रहा कहर, 24 घंटे में मिले 73 केस

Alert! डेंगू का बढ़ रहा कहर, 24 घंटे में मिले 73 केस

लखनऊ, अमृत विचार: फैजुल्लागंज में डेंगू ने एक मासूम की जान ले ली। फैजुल्लागंज में डेंगू से यह तीसरी मौत है। जबकि जिले में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, मासूम की डेंगू से मौत होने की जानकारी से सीएमओ ने इनकार किया है। सीएमओ का कहना है। डेथ ऑडिट कराने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लगाया जा सकेगा।

स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि आर्यान्श सिंह क्षेत्र के निजी विद्यालय में नर्सरी का छात्र था। बताया जा रहा कि छात्र कई दिनों से डेंगू की चपेट में था। सोमवार को उसकी मौत होने पर स्कूल में शोक सभा आयोजित हुई। साथ ही सभी अभिभावकों के मोबाइल पर व्हॉट्सएप मैसेज भेज कर शोक संवेदना व्यक्त की गई है। यह मैसेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में एक बार फिर से डेंगू की चर्चा शुरू हो गई है। इसके पहले फैजुल्लागंज में एक महिला और एक युवक की डेंगू से मौत हो चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ममता का कहना है क्षेत्र में साफ-सफाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है।

dengue

डेंगू के 73 व मलेरिया का 1 नया मरीज मिला

जिले में 24 घंटे में डेंगू के 73 और मलेरिया का 1 नया रोगी मिला है। सभी का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी से जनपद में डेंगू के 2370 एवं मलेरिया के कुल 478 रोगी पाये गए।

सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के नए मिले रोगी सिल्वर जुबली सीएचसी क्षेत्र के 3, अलीगंज-7, टूडियागंज-4, इन्दिरानगर-6, माल-1, चिनहट-2, चन्दरनगर-7, गोसाईगंज-1, काकोरी-1, एनके रोड-3, बीकेटी के 2 मरीज हैं। इसके अलावा टूड़ियागंज में मलेरिया का एक रोगी मिला है। टीम ने मंगलवार को लगभग 1425 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों की जांच की। इनमें से 5 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराने के साथ ही लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी किया।

यह भी पढ़ेः Jharkhand Election 2024: झारखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू, राज्यपाल गंगवार ने डाले वोट

ताजा समाचार

Kanpur के CSJMU में फरवरी में होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: अंतर्राष्ट्रीय देशों की रहेगी भागीदारी
Lucknow University: टैगोर लाइब्रेरी को लेकर फिर बवाल, NSUI ने किया प्रदर्शन
कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से मिली जमानत: सीसामऊ में होगा उपचुनाव, इसलिए जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे...
Vijay 69 : किरण खेर ने की अनुपम खेर के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा, बोलीं- कठिनाइयों के बावजूद कभी रुके नहीं 
दिल्ली में मुठभेड़ के बाद हत्या का संदिग्ध गिरफ्तार, टिल्लू गिरोह का सदस्य होने का संदेह 
कौन है बरेली का इनामुल? जिसने रची थी आतंकी हमले की साजिश, अब जेल में रहेगा 10 साल