पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंबाइन चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंबाइन चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। खेत पर काम करते वक्त कंबाइन चालक बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। ग्रामीण की मौत के बाद से परिवार में चीख …

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। खेत पर काम करते वक्त कंबाइन चालक बिजली की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। ग्रामीण की मौत के बाद से परिवार में चीख पुकार मची रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मेडिकल स्टोर में नारकोटिक्स विभाग का छापा, मचा हड़कंप

कोतवाली क्षेत्र के गांव तुलापुर निवासी परमजीत उर्फ बब्बा कंपाइन चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मजारा के पास एक फार्मर के धान के खेत में कटाई होनी थी। इसमें मजदूरी करने के लिए वह भी जाने की तैयारी कर रहा था। वह खेत के किनारे सड़क पर कंबाइन खड़ी करके उसकी मरम्मत कर रहा था। कंबाइन के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जोकि उससे टच हो गई। जैसे ही वह कंबाइन पर चढ़ा तो करंट लगा। जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिवार वाले भी आ गए। आनन-फानन में युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण की मौत खबर घर पहुंची तो चीख पुकार मच गई। सभी का रोकर बुरा हाल रहा। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई। परिजन के इनकार करने पर शव को पंचनामा भरकर उनके सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा आरोपी देवर, भाभी की शिकायत पर पुलिस ने की थी धरपकड़

 

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम