लखनऊ : बदमाशों ने लूटपाट कर पुलिस टीम पर किया पथराव

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार की रात बदमाशों ने छह राहगीरों से लूट की वारदात की। पेड़ के पीछे छिपे बदमाशों ने अचानक डंडे से हमला कर एक महिला समेत राह से गुजर रहे छह लोगों को जख्मी कर दिया। इसके बाद पीड़ित लोगों ने मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत की …
अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के मोहनलालगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार की रात बदमाशों ने छह राहगीरों से लूट की वारदात की। पेड़ के पीछे छिपे बदमाशों ने अचानक डंडे से हमला कर एक महिला समेत राह से गुजर रहे छह लोगों को जख्मी कर दिया।
इसके बाद पीड़ित लोगों ने मोहनलालगंज कोतवाली में शिकायत की मगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद पीड़ितों कॉल कर अपने परिजनों और परिचितों को बुला लिया।
फिर हंगामे की सूचना पर मोहनलालगंज प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बदमाश पुलिस टीम पर पथराव कर वहां से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध को धर दबोचा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मोहनलालगंज थानाक्षेत्र निवासी उत्तम कुमार अवस्थी यूपी पुलिस के रिटायर्ड सिपाही हैं। शुक्रवार की रात वह घर लौट रहे थे। तभी जबरौली कस्बे के पास पेड़ के पीछे घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद वह लहूलुहान हालत में कोतवाली में पहुंचे और पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी, लेकिन वहां मौजूद दरोगा ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।
इसके बाद आशियाना थानाक्षेत्र अन्तर्गत कपड़े की दुकान से काम कर घर लौट रहे महेंद्र प्रताप सिंह और उसके भाई अखंड प्रताप पर भी बदमाशों ने हमला कर सोने की चेन लूट ली। लूटने के बाद वह भी कोतवाली पहुंचे और पुलिसकर्मियों को घटना के बारे में जानकारी दी।
जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच पाती तब तक बदमाशों ने नबीखेड निवासी संतोष सिंह, रामेश्वरी और राकेश पर हमलाकर पांच हजार रुपये छीन लिए। बारी-बारी से छह लोग मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे। इसके बाद पीड़ितों ने बेलहानी गांव में बदमाशों के छिपे होने की बात कही।
करीब एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जब पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। जिसके बाद बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए।
इस सम्बन्ध में मोहनलालगंज प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पीड़ितों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजेगी।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ : तस्कर पकड़ने गई पुलिस पर पथराव, दो नामजद समेत तीन केस दर्ज