पीलीभीत: पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा आरोपी देवर, भाभी की शिकायत पर पुलिस ने की थी धरपकड़

पीलीभीत: पुलिस को चकमा देकर थाने से भागा आरोपी देवर, भाभी की शिकायत पर पुलिस ने की थी धरपकड़

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। भाभी से मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस जिस देवर को पकड़कर थाने ले आई। वह बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। शौच के बहाने कार्यालय से निकलने के बाद थाने की दीवार कूदकर भाग गया। चूंकि इसकी कोई लिखापढ़ी नहीं हो सकी थी, तो बड़ी आसानी से पुलिस …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। भाभी से मारपीट करने की शिकायत पर पुलिस जिस देवर को पकड़कर थाने ले आई। वह बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर भाग गया। शौच के बहाने कार्यालय से निकलने के बाद थाने की दीवार कूदकर भाग गया। चूंकि इसकी कोई लिखापढ़ी नहीं हो सकी थी, तो बड़ी आसानी से पुलिस मामला दबा गई। अब भाभी से मिलने के लिए देवर के जाने की बात कहकर साख बचाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बंदी का इलाज करने के नाम पर ठगी, कॉल कर ट्रांसफर कराए तीन हजार रुपये

बता दें कि कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर चार की रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस से शिकायत की थी। जिसमें बताया था कि उसके देवर ने 28 सितंबर को गाली गलौज करने के बाद मारपीट की। महिला से मिली शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवर को धर दबोचा। मगर, दो दिन तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी देवर को पुलिस थाने में ही बैठाए हुए थी। इसी बीच शुक्रवार शाम को आरोपी ने पुलिस को गच्चा दे दिया। उसने शौच को जाने की बात कही।

इस पर जैसे ही उसे कार्यालय के बाहर निकाला गया। वह दौड़ता हुआ दीवार फांदकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद इस पूरे मामले को पुलिस दबाने में जुट गई। एसओ उदयवीर सिंह का कहना है कि इस मामले में कोई लिखापढ़ी नहीं है। देवर थाने से जाने के बाद भाभी के ही पास पहुंचा था। वहां पर उसके द्वारा भाभी से माफी मांगने की बात संज्ञान में आई है। कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

मारपीट की शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया था। इसी दौरान लघुशंका जाने की बात कहकर भाग गया और परिवार के पास पहुंच गया। बाद में उसे बुलाया गया था। परिवार ने मानसिक मंदित बताते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया है। – मनोज कुमार, सीओ बीसलपुर।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: मुकदमे की तारीख लेकर लौट रही महिला से गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

Allahabad High Court Decision : अलीगढ़ लोकसभा चुनाव की सीसीटीवी और वीडियोग्राफी सुरक्षित रखने का निर्देश
Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 1.14 करोड़ की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : जुबैर के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में जोड़ी गई नई धाराओं की दी जानकारी
Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार
Ayodhya News : डॉ. मंजूषा दोबारा चुनी गई आईएमए अध्यक्ष डॉ दिलीप बने सचिव
Ayodhya News : अयोध्या की 12 सड़के होंगी चौड़ी, जानिये उन जगहों का नाम जहां पर शुरू होगा काम