हरदोई: पुलिस के आगे हाजिर हो रहे हैं हिस्ट्रीशीटर, अपराध से की तौबा

हरदोई, अमृत विचार। कल तक जो हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा दिया करते थे,आज वही पुलिस के सामने खड़े हो कर ‘जी साहब हाज़िर हूं’ कहते हुए महीने की 30 तारीख को अपनी हाज़िरी लगवा रहें हैं। इतना ही नहीं वहां के एसएचओ दिलेश कुमार सिंह की पहल पर ऐसा पहली बार हुआ है कि हिस्ट्रीशीटर …

हरदोई, अमृत विचार। कल तक जो हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा दिया करते थे,आज वही पुलिस के सामने खड़े हो कर ‘जी साहब हाज़िर हूं’ कहते हुए महीने की 30 तारीख को अपनी हाज़िरी लगवा रहें हैं। इतना ही नहीं वहां के एसएचओ दिलेश कुमार सिंह की पहल पर ऐसा पहली बार हुआ है कि हिस्ट्रीशीटर खुद से कोतवाली पहुंच रहें हैं और तो और कानून को कठपुतली समझने वाले हिस्ट्रीशीटर अब कभी भी किसी भी तरह का अपराध न करने की तौबा भी कर रहें हैं।

पुलिस महकमें में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिलेश कुमार सिंह जब से सण्डीला के एसएचओ बन कर वहां पहुंचे हैं,उसी दिन से वहां हर दिन कोई नई शुरुआत हो रही है। यहां 32 शातिर हिस्ट्रीशीटर की फेहरिस्त में शामिल हैं। एसएचओ ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को बिना किसी दबाव में खुद से हर महीने कोतवाली पहुंच कर वहां अपनी हाज़िरी लगवाने की शुरुआत की थी। उसके बाद से सभी 32 हिस्ट्रीशीटर हर महीने की 30 तारीख को वहां पहुंच कर हाज़िर हो रहें हैं।

इतना ही नहीं पुलिस के सामने हाज़िर होने वाले हिस्ट्रीशीटर अब कभी भी किसी तरह का कोई अपराध करने से तौबा कर रहें हैं। इस बारे में एसएचओ दिलेश कुमार सिंह का कहना है कि उनके इस कदम से लॉ एंड आर्डर को और मज़बूती मिली है। सभी 32 हिस्ट्रीशीटर 30 तारीख को खुद से कोतवाली पहुंच कर वहां अपनी हाज़िरी लगवा रहें हैं।

ये भी पढ़ें-जौनपुर: पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, कई वारदातों को दिया था अंजाम