हुजूर! स्मार्ट सिटी में जाम से हांफते लोग और फंसे वाहनों को कौन देखेगा?

आशुतोष मिश्र, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी की यातायात व्यवस्था का सच जानना है तो रेलवे स्टेशन रोड आ जाइए। फव्वारा तिराहा से रोडवेज के मुरादाबाद डिपो के बीच महज चार कट हैं। जिससे वाहन, यात्री और राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंचने में हांफते दिख जाएंगे। बुधबाजार (मुख्य बाजार) की ओर आने और जाने वालों को …
आशुतोष मिश्र, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी की यातायात व्यवस्था का सच जानना है तो रेलवे स्टेशन रोड आ जाइए। फव्वारा तिराहा से रोडवेज के मुरादाबाद डिपो के बीच महज चार कट हैं। जिससे वाहन, यात्री और राहगीर अपने गंतव्य तक पहुंचने में हांफते दिख जाएंगे। बुधबाजार (मुख्य बाजार) की ओर आने और जाने वालों को इम्पीरियल तिराहे का बंद कट डरा रहा है। यहां बैरिकेडिंग से तिराहा बंद कर दिया गया है। यातायात पुलिस के इस निर्णय से हजारों लोग जाम के शिकार हो रहे हैं।
स्कूली बच्चों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। स्टेशन रोड पर वाहनों का जाम यहां अक्सर देखा जा सकता है। यह भी सच है कि शहर में यातायात के नियम समझाने के लिए पुलिस विभाग की पहल पर लोगों को दोपहिया चलाने के दौरान हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया चलाने में सीट बेल्ट की अनिवार्यता तो समझ में आ गयी। लेकिन, यातायात पुलिस लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने में कम अपनी ईमानदार भूमिका निभाएगी? यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। अमृत विचार कह रहा है, तनिक यह हाल तो देखिए हुजूर!
आइए, शहर में यातायात सुधार के पुलिसिया दावे का सच बताते हैं। स्टेशन रोड पर जाम कम करने का हवाला देकर यातायात पुलिस ने दिन के समय दिल्ली रूट की बसों का आवागमन लोकोशेड पुल से रोक दिया है। लेकिन, इस क्षेत्र में जाम में फंसकर कितने दैनिक यात्रियों की ट्रेन छूटती है? इसका पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है। महाराणा प्रताप चौक के बाद पारकर कालेज के सामने यातायात पुलिस, होमगार्ड के जवान तो दिखते हैं। मगर मुरादाबाद डिपो के पश्चिमी गेट के पहले जाम से लोगों को निकालने वाली वर्दी कहीं नजर नहीं आती है। बुधबाजार क्षेत्र कारोबारी, रोजमर्रा के लोगों के आने-जाने और हजारों छात्रों का केंद्र है।
रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के नजदीक रोडवेज दिशा की ओर से आने वाले वाहन और लोग घूमकर बुध बाजार की ओर जाने को मजबूर हैं। जबकि, इम्पीरियल तिराहा का कट बंद कर दिया गया है। ऐसे में स्कूलों से छुट्टी के समय यह क्षेत्र जाम के हवाले हो जा रहा है। काशीपुर बस अड्डा और चड्ढा सिनेमा क्षेत्र से आने वाले वाहन रेलवे स्टेशन के पूर्वी गेट के नजदीक से घूमकर बुध बाजार क्षेत्र को जाने के लिए मजबूर हैं। पारकर कालेज से रोडवेज की ओर जाने वाले रेल यात्रियों को पूर्वी गेट से ही प्रवेश की सुविधा है। 14 मीटर की दूरी के लिए एक किलोमीटर सपर तय करना पड़ रहा है।
यह है हकीकत
- इंपीरियल तिराहा के कट बंद होने से स्टेशन रोड का यातायात बना दुश्वारी
- चड्ढा सिनेमा की दिशा के वाहन स्टेशन गेट से होकर पहुंच रहे बुध बाजार
शहर के 10 चौराहों पर हाइटेक कैमरे और ट्रैफिक लाइट
शहर में चौराहों पर 34 कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी। इन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा। पीलीकोठी चौराहा, लाकडी तिराहा, कोहिनूर तिराहा, काशीपुरा तिराहा, कोठीवाल डेंटल कालेज तिराहा, गलशहीद चौराहा, ईदगाह चौराहा, पीवीआर तिराहा, ताड़ीखाना चौराहा और आरटीओ तिराहा पर हाइटेक कैमरे और ट्रैफिक लाइट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। अभी 24 चौराहों पर काम होना शेष है। ट्रैफिक लाइट और कैमरे लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। काम पूरा होने के बाद सभी चौराहे पीलीकोठी स्थित कंट्रोल रूम से जोड़ दिए जाएंगे। ट्रैफिक लाइट से शहर में यातायात का संचालन किया जाएगा। इससे लोगों को शहर में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। वाहन चालकों की मनमानी पर भी रोक लगेगी।
बॉडी वार्म कैमरे ने दे दी सुस्ती
वाहनों के ट्रैक बदलने के दौरान जाम स्वाभाविक है। लेकिन, यातायात पुलिस को लोगों की यह दुश्वारी नहीं दिखती। मुरादाबाद डिपो के दिल्ली दिशा के गेट के नजदीक यातायात पुलिस का ठिकाना है और डिवाइडर के सहारे सुगम यातायात के प्रबंध का दावा करने वाले जिम्मेदारों को परेशान लोगों की ओर नजर ही नहीं जाती। यातायात पुलिस की मस्ती देखना हो तो संभल फाटक से हनुमान मूर्ति का तिराहा देख लीजिए। ड्यूटी के नाम पर जवानों के कंधे पर बाॅडी वार्म देख सकते हैं। ऐसे में स्मार्ट सिटी में पुलिस अधीक्षक यातायात और सुगम यातायात के जिम्मेदारों की नजर कब पड़ेगी? जाम से कराह रहे हजारों की पीड़ा कैसे कम होगी। पैदल घर पहुंचने वाले लाइनपार के विद्यार्थियों की दूरी कब कम होगी? ऐसे अनगिनत सवाल हैं, जिनका जवाब यातायात पुलिस को देना है।
डायवर्जन से जाम नहीं लगता है। इसीलिए स्टेशन रोड को कई स्थान बैरिकेड किया गया है। पुलिस हर स्थान पर तैनात रहती है। लोगों और वाहन चालकों की सहूलियत पर हम ध्यान देते हैं। – अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (यातायात)।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जमीन बेचने का झांसा देकर 20 लाख हड़पे, आरोपी गिरफ्तार