बरेली: मंडल मंत्री ने उरमू की विरोध बैठक में बताई रेलकर्मियों की समस्याएं
मीटिंग को संबोधित करते उरमू के मंडल मंत्री शलभ सिंह बरेली, अमृत विचार। लोको पायलट गुड्स (एलपीजी) के 105 पदों में से 45 पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह संरक्षा से खिलवाड़ है क्योंकि लोको पायलट दबाव में काम कर रहे हैं और ऐसे में अनहोनी होने पर कौन जिम्मेदार होगा। कर्मचारियों से …
मीटिंग को संबोधित करते उरमू के मंडल मंत्री शलभ सिंह
बरेली, अमृत विचार। लोको पायलट गुड्स (एलपीजी) के 105 पदों में से 45 पर ही कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह संरक्षा से खिलवाड़ है क्योंकि लोको पायलट दबाव में काम कर रहे हैं और ऐसे में अनहोनी होने पर कौन जिम्मेदार होगा। कर्मचारियों से ओवरटाइम कराया जा रहा, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया जा रहा। यह बात उरमू के मंडल मंत्री शलभ सिंह ने कही। वे आज जंक्शन पर संगठन की मंडलीय विरोध बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने उन्होंने रेल आय और यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए बरेली से चलने वाली दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने और बरेली से दक्षिण भारत के लिए ट्रेन चलाने की मांग की। साथ ही बरेली हेडक्वाटर के एलपीजी के सभी 105 पद भरने की मांग की।उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों के लिए चेंजिंग रूम और शौचालय बेहद जरूरी है।
मंडल में रनिंग स्टाफ के काफी समय से लंबित ओवरटाइम के शीघ्र भुगतान, रामपुर और उनके आसपास स्टेशनों पर स्टाफ के लिए चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची हर वर्ष जारी करने और प्रमोशन व एमएसीपी सेवानिवृत्ति तिथि को अंकित कराने समेत कई मांगें रखीं। कहा कि चीफ लोको इंस्पेक्टर के पदों को रोटेट किया जाए। मनोज कुमारी शाखा सचिव, विवेक सक्सेना शाखा सचिव, संजय शर्मा शाखा अध्यक्ष, साबिर हुसैन, आरके गुप्ता, सुभाष, रामगोपाल, एके पाण्डेय, नावेद आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – बरेली: ईपीएफओ कार्यालय पर मनाया गया हिंदी दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत