मथुरा: कोसीकलां नगर भ्रमण करती श्रीराम, लक्ष्मण, सीता की झांकी

अमृत विचार, मथुरा/कोसीकलां। श्रीरामलीला संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम को मिले चौदह वर्ष के वनवास मांगने समेत आधा दर्जन झाकियों के साथ नगर भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंची। जहां वनगमन आदेश लीला का मंचन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल ने मुख्य झांकी की आरती उतार शुभारंभ …
अमृत विचार, मथुरा/कोसीकलां। श्रीरामलीला संस्थान के तत्वावधान में गुरूवार को मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम को मिले चौदह वर्ष के वनवास मांगने समेत आधा दर्जन झाकियों के साथ नगर भ्रमण करती हुई रामलीला मैदान पहुंची। जहां वनगमन आदेश लीला का मंचन किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महेश अग्रवाल ने मुख्य झांकी की आरती उतार शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें- मथुरा: धूल लगे पैरों से बिस्तर पर चढ़ गया सौतेले बेटा, पिता ने उतारा मौत के घाट
गुरूवार को भगवान श्रीराम-लक्ष्मण व माता सीता को नगर वासियों ने अश्रूपूरित नेत्रों से वनवास जाने के लिए विदा किया। महल में पहुंचे महाराजा दशरथ ने कैकई के आभूषणों को विखरा देख उनको उठाते हुए दासी से उनके जमीन पर पडे होने का कारण पूछा।
दासी मन्थरा द्वारा कैकई को कोप भवन जाने की बात सुन राजा दशरथ आश्चर्य चकित हुए और कोप भवन पहुंचे। कैकई से वहां आने का कारण पूछा तो महारानी ने पूर्व में एक युद्ध में उनको उनके शत्रुओं द्वारा घेर लेने के बाद उनकी जान बचाकर अयोध्या लाने के बदले में दो वरदान देने की याद दिलायी और कहा कि आज आप मुझे दोनों वरदान भरत को राजगददी और राम को 14 वरस के वनवास के रूप में दें।
यह सुन राजा दशरथ जमीन पर गिर गये और विलख-विलख कर रोते हुए कैकई से कहा कि चाहे बदले में मेरी जान ले लो पर राम को इतनी बडी सजा मत दो। झाकियां थाना रोड स्थित ब्राहम्ण धर्मशाला से नगर भ्रमण के बाद रामलीला मैदान पहुंची। जहां श्री राम को 14 वर्ष के वनवास मिलने की लीला का मंचन किया गया। मुख्य अतिथि चंमन गोयल ने लीला का शुभारंभ कियां।
इस दौरान राहुल जैन, मुकेश जैन, राहुल एड., प्रमोद बठैनिया, सुभाष वांसईया, दिनेश बठैनिया, जयप्रकाश शर्मा, शंभू चौधरी, स्पर्श गोयल, अनुराग तायल, मोहन दत्त शर्मा, तरूण सेठ, हुकम अग्रवाल, धर्मवीर अग्रवाल, अदि दर्जनों लोग साथ चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- मथुरा: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की योजना बनाते हुए पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार