T20 World Cup 2022 : भारत को लगा बड़ा झटका, टी-20 विश्व कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जोकि अगले महीने होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान …
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण टी-20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं, जोकि अगले महीने होने वाली आईसीसी प्रतियोगिता से पहले टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ सकता है।
बीसीसीआई अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया है कि यह तय है कि बुमराह टी-20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें पीठ दर्द की गंभीर परेशानी है और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले थे लेकिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का पहला मैच खेलने के लिए तिरुअनंतपुरम नहीं गए थे। रविंद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो विश्वकप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं।
वर्ल्ड कप में भारत को बड़ा झटका, शमी को मिल सकता है मौका
जसप्रीत बुमराह के नहीं होने से वर्ल्ड कप में भारत को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम एशिया कप से ही डेथ ओवर में बहुत खराब बॉलिंग कर रही है। टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 18वें और 19वें ओवर में बहुत महंगे साबित हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद थी कि बुमराह के आने से टीम की ये समस्या खत्म होगी। वो डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। जसप्रीत बुमराह की जगह अब टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता है। शमी टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में हैं। इस साल आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और जीत भी दिलाई थी।
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये भी पढ़ें : IND vs SA : सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड, एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने