लालकुंआ: जंगल में चली जेसीबी, नोकझोंक के बाद हटाया अतिक्रमण
लालकुआं, अमृत विचार। तराई केंद्रीय वन प्रभाग और तराई पूर्वी वन प्रभाग के टांडा रेंज के चीड़खत्ता स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। वन गुर्जरों द्वारा किए गए इस अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार समेत भारी संख्या में पीएसी तैनात रहीं। वनाधिकारियों को वन गुर्जरों के भारी आक्रोश का …
लालकुआं, अमृत विचार। तराई केंद्रीय वन प्रभाग और तराई पूर्वी वन प्रभाग के टांडा रेंज के चीड़खत्ता स्थित आरक्षित वन क्षेत्र में बुधवार को अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। वन गुर्जरों द्वारा किए गए इस अतिक्रमण को हटाने के लिए तहसीलदार समेत भारी संख्या में पीएसी तैनात रहीं।
वनाधिकारियों को वन गुर्जरों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे से दोपहर तक चलाए गए इस अभियान में तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसडीओ शशि देव के साथ-साथ तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष पंत, शिप्रा शर्मा भी शामिल रहे तथा तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, भाखड़ा, बरहनी, पीपलपड़ाव और गदगदिया रेंज के वन कर्मी तथा क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।
वहीं तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज, डॉली, बाराकोली और किशनपुर रेंज का स्टाफ भी इस कार्रवाई में शामिल था। अतिक्रमण हटाने के दौरान वनाधिकारियों की गुर्जरों से तीखी नोकझोंक हुई, महिलाओं ने भी भारी संख्या में मौके पर पहुंचकर विरोध किया जिन्हें तहसीलदार समेत वनाधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान कई हेक्टेयर भूमि गुर्जरों से खाली कराई गई।