शर्मनाक : बेटे ने हड़प लिया विधवा मां का हक, धरने पर बैठी बुजुर्ग

अमृत विचार ,रायबरेली। एक विधवा और बूढ़ी मां अपने हक के लिए दो दिन से बीएसए कार्यालय के सामने धरने पर बैठी है। उसका आरोप है कि उसके बेटे ने धोखा देकर उसका हक छीन लिया है। उसको पेंशन नहीं मिल पा रही है। धरने पर बैठी कमला देवी श्रीवास्तव ने कहा कि उसे न्याय …

अमृत विचार ,रायबरेली। एक विधवा और बूढ़ी मां अपने हक के लिए दो दिन से बीएसए कार्यालय के सामने धरने पर बैठी है। उसका आरोप है कि उसके बेटे ने धोखा देकर उसका हक छीन लिया है। उसको पेंशन नहीं मिल पा रही है।

धरने पर बैठी कमला देवी श्रीवास्तव ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना शुरू किया जाएगा। 90 वर्षीया वृद्धा का कहना है कि हमको और भाइयों को धोखे में रख कर उसके एक बेटे ने मृतक आश्रित कोटे से सहायक शिक्षक की नौकरी हड़प ली। पति की मौत के बाद हमें पेंशन ही नहीं मिली जबकि बड़े बेटे ने जीवन भर नौकरी करने के बाद बीएसए को लाखों रुपए की रिश्वत देकर अपनी सेवानिवृत्ति स्वीकृत कराकर पेंशन प्राप्त करने का रास्ता साफ कर लिया है।

बीएसए को चार बार प्रार्थना पत्र देकर पेंशन दिए जाने की मांग की गई लेकिन बीएसए ने प्रार्थना पत्र न खुद ही प्राप्त किया और न कार्यालय के कर्मचारियों को प्राप्त करने दिया। इसके बाद रजिस्टर्ड डाक से प्रार्थना पत्र भेजे गए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मजबूर होकर बीएसए कार्यालय पर धरना शुरू करना पड़ा है। उनका कहना है कि जब तक उसको पेंशन नहीं मिल जाती तब तक धरना जारी रहेगा। मांगे ना मानी गई तो मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ: संपत्ति की लालच में बेटा ही बन गया मां-बाप और भाई का हत्यारा…

ताजा समाचार