बरेली: दरवाजे पर बनी सीढ़ियों पर पैर रखने से पड़ोसी नाराज, भाई-बहन पर किया हमला

बरेली, अमृत विचार। दरवाजे पर बनी सीढ़ियों पर पैर रखने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। क्या है मामला ? कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनहेटी निवासी मनोज पुत्र जीवनलाल और उसकी बहन प्रेमवती पर …

बरेली, अमृत विचार। दरवाजे पर बनी सीढ़ियों पर पैर रखने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने भाई-बहन पर हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

क्या है मामला ?
कैंट थाना क्षेत्र के गांव चनहेटी निवासी मनोज पुत्र जीवनलाल और उसकी बहन प्रेमवती पर उनके पड़ोस में रहने वाले शंकरलाल और उसके दो बेटों द्वारा लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप है। जिला अस्पताल आए मनोज ने बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा चलाता है। बुधवार सुबह वह रास्ते से गुजर रहा था, इसी दौरान उसने अपना पैर पड़ोसी शंकरलाल के मकान के दरवाजे पर बनी सीढ़ियों पर रख दिया। जिससे शंकरलाल उससे नाराज हो गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर शंकरलाल ने उस पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उसकी बहन प्रेमवती उसे बचाने पहुंची। शंकरलाल और उसके लड़कों ने दोनों के साथ मारपीट की। मौके पर पहुंचे घर वालों ने उन्हें बचाया और घटना की शिकायत पुलिस से करने के बाद जिला अस्पताल लाए।

ये भी पढ़ें : बरेली: पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की छह बाइकें, गहने और मोबाइल किया बरामद