रायबरेली : छतोह-गांधीनगर मार्ग पर पुलिया टूटी, आवागमन ठप
अमृत विचार, रायबरेली। छतोह गांधीनगर मार्ग पर पुलिया टूट जाने से इस मार्ग पर सफर खतरनाक हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ डालकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है। छतोह ब्लॉक मुख्यालय से गांधीनगर तक का मार्ग करीब 17 किमी लंबा है।इस मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर बाद बनी पुलिया सोमवार …
अमृत विचार, रायबरेली। छतोह गांधीनगर मार्ग पर पुलिया टूट जाने से इस मार्ग पर सफर खतरनाक हो गया है। जिससे ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ डालकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है।
छतोह ब्लॉक मुख्यालय से गांधीनगर तक का मार्ग करीब 17 किमी लंबा है।इस मार्ग पर करीब तीन किलोमीटर बाद बनी पुलिया सोमवार की देर रात टूट गई है।मंगलवार की सुबह जब पुलिया की ओर गए तो देखा कि सड़क के बीच में भी पुलिया का भाग टूटा हुआ है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर सड़क पर पेड़ की डाल काटकर अवरोध बना दिया , ताकि कोई वाहन इधर से आवागमन न करे। जिससे भारी वाहनों समेत साइकिल से जाने वालों के लिए भी रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों को पुलिया टूटी होने और आवागमन बाधित होने की सूचना देकर तत्काल मरम्मत करने की मांग की है। किंतु इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूली बच्चों सहित जनता की परेशानी को देखते हुए पुलिया बनने तक आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था करवाएं।
यह भी पढ़ें:- बहराइच : नदी की कटान में चार घर और 60 बीघा जमीन समाहित