देहरादून: सीएम धामी दिल्ली रवाना..सिसासी गलियारों में मची खलबली

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। सीएम धामी के इस दौरे को अंकिता हत्याकाण्ड से जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा हुआ है। हांलाकि बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से …

देहरादून, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अचानक दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। सीएम धामी के इस दौरे को अंकिता हत्याकाण्ड से जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा हुआ है। हांलाकि बताया जा रहा है कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से सीएम धामी भेंट करेंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी के साथ राज्य की पर्यटन योजनाओं को लेकर बैठक का कार्यक्रम है। वहीं चर्चित अंकिता हत्‍याकांड और विधानसभा में 228 भर्तियों के जांच के बाद निरस्‍त होने के परिप्रेक्ष्‍य में भी मुख्‍यमंत्री के इस दौरे को महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। वह केंद्रीय नेतृत्‍व को इस संबंध में भी अपडेट दे सकते हैं।मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से समय लिया था उनसे मुलाकात के लिए ही दिल्ली जाना है।

प्रदेश के पर्यटन विभाग के कुछ मानसखंड कॉरिडोर हैं और कुछ योजनाओं को भी इसमें शामिल करना है इसके लिए उनसे बात करनी है। आज पर्यटन दिवस है और ये अच्छा मौका है प्रदेश के पर्यटन के विकास को लेकर उनसे बात करने का। वहीं, कुछ योजनाएं जो पहले से चल रही हैं उनके बारे में भी जानकारी लेनी है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक ली है, उस बैठक में कुछ बिंदु सामने आए थे उस पर भी चर्चा करनी है।

ताजा समाचार

शादी की खुशियां मातम में तब्दील, हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
VIDEO : MS Dhoni की फुर्ती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए मैथ्यू हेडन, महज 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव को किया स्टंपिंग
रेलवे भर्ती बोर्ड : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का एलान, जानिए एग्जाम की तिथि 
बदायूं में त्योहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सादा कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी 
कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को चार प्रतिशत आरक्षण देने पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
अमेठी दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल