बहराइच: शमशान घाट के निकट मिला अज्ञात युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर शव मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल …

बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर शव मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर कस्बे में चकिया रोड पर शमशान घाट है। श्मशान घाट परिसर में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। पास में ही खून भी पड़ा था। आसपास के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने लोगों से पहचान कराई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि मृतक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है। उसकी पहचान नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल, विधान परिषद में भी उठ चुका है सवाल