बरेली: 55 लाख दिलाने के नाम पर ठग लिए 15 लाख, पुलिस ने दर्ज की FIR

बरेली: 55 लाख दिलाने के नाम पर ठग लिए 15 लाख, पुलिस ने दर्ज की FIR

बरेली, अमृत विचार। बीमा कंपनी से 55 लाख रुपये दिलाने के नाम पर ठगों ने युवक से 15 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद भी जब रुपये नहीं आए तो ठगों ने पैन कार्ड रुकने की बात कहते हुए फिर से 2.80 लाख रुपये की मांग की। तब युवक को ठगी का …

बरेली, अमृत विचार। बीमा कंपनी से 55 लाख रुपये दिलाने के नाम पर ठगों ने युवक से 15 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद भी जब रुपये नहीं आए तो ठगों ने पैन कार्ड रुकने की बात कहते हुए फिर से 2.80 लाख रुपये की मांग की। तब युवक को ठगी का अहसास हुआ। आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: दीवार काटकर चोरों ने उड़ाई 11 लाख के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस

बारादरी के अशोक सम्राट नगर निवासी वीरपाल पुत्र इंद्रजीत ने बताया कि 2021 में उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले ने अपना नाम नवीन अग्रवाल बताया। उसने कहा कि आईजीएमएस हैदराबाद से बात कर रहा है, और उनका जो श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में जीबी बीमा चल रहा है। उसके 147000 उन्हें मिलेगे। इसके साथ ही एनआई के 55 लाख रुपये भी वह दिलवा देगा।

इसके लिए कंपनी में रजिस्ट्रेशन और कार्यालय का खर्चा मिलाकर 15 लाख रुपये देने होंगे। यह सुनकर वीरपाल उनकी बातों में आ गए और उन्होंने मकान बेचकर उसे 15 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद आरोपी ने बताया कि उनका पेनकार्ड होल्ड पर है। होल्ड को हटवाने के लिए 280000 रुपये और देने होंगे। इस पर वीरपाल को शक हो गया और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी धमकाने लगे। पीड़ित ने आईजी से मामले की शिकायत की। आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने नवीन अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता और राजकुमार विमल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- बरेली: रिठौरा में युवक से हुआ मांस बरामद, पुलिस ने जांच के लिए भेजा

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री