कानपुर: Raju Srivastav की याद में किया पौधरोपण, पूर्वजों को भी किया गया याद

कानपुर: Raju Srivastav की याद में किया पौधरोपण, पूर्वजों को भी किया गया याद

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद शहर में लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। रविवार को महानगर विकास समिति द्वारा पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान राजू की याद में भी पेड़ लगाए गए और उन्हें श्रृद्वांजलि दी। समिति पिछले 8 वर्षों से पितृपक्ष में पूर्वजों की …

कानपुर, अमृत विचार। राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद शहर में लोग उन्हें भुला नहीं पा रहे हैं। रविवार को महानगर विकास समिति द्वारा पूर्वजों की याद में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान राजू की याद में भी पेड़ लगाए गए और उन्हें श्रृद्वांजलि दी। समिति पिछले 8 वर्षों से पितृपक्ष में पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने भी हिस्सा लिया।

महानगर विकास समिति के अध्यक्ष भूपेश अवस्थी की ओर से गोविंद नगर जे ब्लॉक पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का और पितरों का बहुत बड़ा महत्व है क्योंकि दोनों ही हमको जीवन देते हैं। जिस प्रकार हम अपने पितरों को भोजन कराते हैं उनका तर्पण करते हैं उसी प्रकार हम वृक्ष लगाएं और वृक्ष को संरक्षित करें देखभाल करें तो वह भी पितरों की सेवा समान ही होगी।

भूपेश अवस्थी व विधायक महेश त्रिवेदी ने हास्य कलाकार दिवंगत राजू श्रीवास्तव के नाम का भी वृक्ष लगाया। इसदौरान 17 सितंबर को रावतपुर थाना क्षेत्र में मृत पाई गई लड़की नंदिनी गुप्ता याद में भी श्रद्धांजलि देते हुए वृक्ष लगाया। परिजन उसकी हत्या का अंदेशा जता रहे हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में 150 पेड़ लगाए गए कार्यक्रम में अध्यक्ष आनंद सिंह, महामंत्री रजत राजपूत, उमा शंकर शुक्ला, प्रवीण मिश्रा, शुभम भट्ट, सूरज बाजपेई, राजू यादव, चंदन शर्मा, अनुज मिश्रा, असलम, परवेज, करण सिंह चंदेल, सनी सैनी, निक्की गुप्ता, जीतू, शिवम, अजय, शशांक आदि रहे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: बेटी ने कहा- पापा आंखे खोलो… Raju Srivastav छह घंटे तक करते रहे प्रयास, अब डाक्टरों ने कही यह बात