बरेली: यूटा ने आयोजित किया मंडल स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन, पशुपालन मंत्री ने शिक्षकों को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के तत्वाधान में बदायूं रोड स्थित एक होटल में मंडल स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल भर से चयनित 50 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 30 महिला शिक्षकों को विश्व …

बरेली, अमृत विचार। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के तत्वाधान में बदायूं रोड स्थित एक होटल में मंडल स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडल भर से चयनित 50 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही 30 महिला शिक्षकों को विश्व शक्ति के रूप में सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए परिषदीय विद्यालयों की सराहना कर शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया। कहा कि शहरी क्षेत्रों में शिक्षा के पर्याप्त संसाधन है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों के साथ साथ बच्चों को सबसे ज्यादा जरूरत उचित मार्गदर्शन की होती है। इसके लिए शिक्षक खास कर गांव के बच्चों पर विशेष ध्यान दें ताकि शिक्षित हो ग्रामीण बच्चे भी सफलता के शिखर तक पहुंचें।

कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने गुरु का दर्जा ईश्वर से ऊंचा बताया। बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से शिक्षकों को सम्मान के साथ साथ शिक्षकों में बेहतर करने की स्पर्धा बढ़ती है। यूटा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान की लड़ाई के लिए संगठन हर शिक्षक के साथ खड़ा है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, सतेंद्र पाल सिंह, बीपी बघेल, योगेश कुमार, यशवंत सिंह, मुकेश कुमार, दिलीप कनौजिया, अवनीश कुमार, शीतल श्रीवास्तव, हरीश बाबू , आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: सड़क पर शव रखकर लगाया जाम तो दर्ज होगी एफआईआर

ताजा समाचार