बहराइच: प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे कलाकार, सोमवार से शुरू होंगे शारदीय नवरात्रि

बहराइच, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि को लेकर कारीगर माता दुर्गा के साथ अन्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सोमवार से दुर्गा पूजा शुरू होगी। नवरात्रि के पहले दिन तो कहीं सातवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मूर्ति निर्माण सामग्री में भी महंगाई की मार दिख रही है। जिले में …

बहराइच, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि को लेकर कारीगर माता दुर्गा के साथ अन्य प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सोमवार से दुर्गा पूजा शुरू होगी। नवरात्रि के पहले दिन तो कहीं सातवें दिन मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मूर्ति निर्माण सामग्री में भी महंगाई की मार दिख रही है।

जिले में शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू होगा। इसके लिए पूजा पंडाल बना दिए गए हैं। वहीं मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा पंडाल में स्थापित करने के लिए कारीगरों द्वारा मूर्तियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर के धनकुट्टीपुरा, रूपईडीहा, पयागपुर और जरवल रोड क्षेत्र में मूर्ति बनाया जा रहा है। जरवल रोड के तूफानी चौराहे के निकट दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देते हुए मूर्ति कलाकार रमेश आर्य ने बताया कि क्षेत्र के लगभग 38 प्रतिमाओं का निर्माण करने का जिम्मा मिला। लगभग सभी प्रतिमाएं बन गई हैं। प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

कारीगर ने बताया कि इस बार सामग्री महंगी हो गई है। जिससे मूर्तियों के दाम भी बढ़ गए हैं। तूफानी चौराहा की प्रतिमा परंपरा के अनुसार बड़ी प्रतिमा हमेशा बनती थी, उसी तरह इस बार भी तूफानी चौराहे की बड़ी प्रतिमा बनाई गई है। जगदंबा धर्मा दुर्गा पूजा समिति महामंत्री सत्येंद्र शुक्ला ने बताया कि करोना काल के दौरान दो बार प्रतिमा स्थापित नहीं हो पाई थी, इस बार चौराहे पर हर वर्ष की भांति इस बार भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जायेगा।

दोगुना हो गए मूर्तियों के दाम
पूजा समिति के अध्यक्ष योगेंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि पहले मां दुर्गा, भगवान गणेश, कार्तिक, माता लक्ष्मी और पार्वती की मूर्ति स्थापित की जाती रही है। मध्यम वर्ग में सभी मूर्ति 15 से 20 हजार में मिल जाते थे। इस बार इतनी ही मूर्तियां 35 से 40 हजार में मिल रही है। लेकिन माता की पूजा और भक्तों के सहयोग से सभी काम हो रहा है।

यह भी पढ़ें-पुलवामा में आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों को मारी गोली, सुरक्षा बलों ने की पूरे इलाके की घेराबंदी

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे