हल्द्वानी: भारी पड़े भोर के चोर, वनकर्मियों से छीन ले गए चोरी का माल
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी से रेता चोरी करने वाले भोर के चोर वन कर्मियों पर भारी पड़ गए। रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोर वन कर्मियों से भिड़ गए। उनका रास्ता रोका और पांच में तीन घोड़ा बुग्गियां छुड़ा कर ले गए। अब इस मामले में वन कर्मी की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी से रेता चोरी करने वाले भोर के चोर वन कर्मियों पर भारी पड़ गए। रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोर वन कर्मियों से भिड़ गए। उनका रास्ता रोका और पांच में तीन घोड़ा बुग्गियां छुड़ा कर ले गए। अब इस मामले में वन कर्मी की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
उप राजिक डिकर राम ने पुलिस को बताया कि बीती 23 सितंबर की सुबह पौने चार बजे वह अपने राजकीय वाहन यूके 04 जीए 0235 से हमराज उपराजिक पंकज शर्मा, वन दरोगा शंकर दत्त, वन आरक्षी ललित बिष्ट, पान सिंह मेहता व अन्य स्टाफ के साथ बागजाला बीट इंद्रानगर में गश्त पर ते। तभी ट्रंचिंग ग्राउंड के के पास स्थित गौला नदी गेट की ओर से कुछ लोग घोड़ा बुग्गियों में चोरी से रेता लाते हुए दिखाई दिए।
इधर, वाहन सवार वन कर्मियों को अपनी ओर आता देख कर चोर बुग्गियों समेत इंद्रानगर रेलवे फाटक की ओर भाग निकले। पीछा करने पर चोरों ने बुग्गियां गली में छिपा दीं और मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके से पांच बुग्गियां अपने कब्जे में ले लीं।
टीम अभी बुग्गियां लेकर गौला रेंज जा ही रही थी कि तभी घोडा बुग्गी स्वामी मुसीर पुत्र नजीर मुल्ला, शिवान पुत्र अबरार, गुलफाम पुत्र तस्लीम, नईम पुत्र अजीज, गुलफाम पुत्र लल्ला निवासी इन्द्रानगर रेलवे फाटक (इन्द्रानगर ठोकर) ने अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ टीम पर हमला कर दिया। आरोपी जोर-जबरदस्ती कर छीनाझपटी करते हुए गालियां देने लगे।
तभी इनका एक अन्य साथी अमरअली पुत्र मुन्ना निवासी इन्द्रानगर रेलवे फाटक ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर गली में खड़े ई-रिक्शा को बुग्गियों के आगे तिरक्षा खड़ा कर दिया और टीम के कब्जे से रेता लदी तीन घोड़ा बुग्गी व एक बुग्गी से घोड़ा खोलकर ले भागे। जाते वक्त आरोपी देख लेने की धमकी भी दे गए। आनन-फानन में टीम ने डायल 112 को सूचना दी। जिसके बाद टीम के हाथ रही एक घोड़ा बुग्गी व एक बुग्गी को गौला रेंज लाए। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और सभी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।