सीतापुर: रेलवे ट्रैक के पास मिला लापता युवक का शव, परिजन बोले- दो साल से था मानसिक रूप से बीमार
सीतापुर। हाइवे किनारे से गुजरे रेलवे ट्रैक के करीब शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खैराबाद थाना क्षेत्र में बिहारीपुर और धरैंचा गांव के बीच हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की। जानकारी करने पर पता चला है कि युवक दो …
सीतापुर। हाइवे किनारे से गुजरे रेलवे ट्रैक के करीब शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। खैराबाद थाना क्षेत्र में बिहारीपुर और धरैंचा गांव के बीच हुई घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की। जानकारी करने पर पता चला है कि युवक दो वर्ष से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। घटनास्थल के करीब युवक की साइकिल भी खड़ी मिली।
बताते हैं कि खैराबाद थाना क्षेत्र का बनकाजलालपुर निवासी बीस वर्षीय पन्नालाल शुक्रवार शाम घर से साइकिल लेकर निकला था लेकिन रात में वो घर नहीं लौटा। सुबह खबर मिली कि उसका शव हाइवे के किनारे रेलवे ट्रैक के करीब मिला है। बिहारीपुर और धरैंचा गांव के बीच हुई घटना की सूचना मिलने पर खैराबाद पुलिस पहुंची और परिवार के लोगों से पूछताछ की। चाचा परभू का कहना है कि पन्नाल बीते दो साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। उसका इलाज भी हो रहा था।
शुक्रवार को उसने दवा खाई तो उलझन बढ़ गई, फिर पन्नालाल साइकिल लेकर घर से निकल गया। घटनास्थल पन्नालाल की साइकिल खड़ी मिली। पुलिस ने परिवार के लोगों से बयान लेक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ खैराबाद का कहना है कि युवक का रेलवे ट्रैक के करीब शव मिला है, गला कटा हुआ है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या किये जाने की बात प्रकाश में आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में छानबीन की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: रेलवे ट्रैक तक पहुंचा बाढ़ का पानी, मिट्टी कटने से तिकुनिया रेलवे स्टेशन से मैलानी वापिस लौटी ट्रेन