उन्नाव के नवाबगंज में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चार एक्सप्रेस-वे से होगी कनेक्टिविटी

उन्नाव के नवाबगंज में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चार एक्सप्रेस-वे से होगी कनेक्टिविटी

मंगल सिंह लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्नाव जिले के नवाबगंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। यूपी में देश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। नया एयरपोर्ट नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। नए एयरपोर्ट से न सिर्फ राज्य राजधानी क्षेत्र एससीआर बल्कि बुंदेलखंड, …

मंगल सिंह
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब उन्नाव जिले के नवाबगंज में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। यूपी में देश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। नया एयरपोर्ट नोएडा के जेवर एयरपोर्ट से भी बड़ा होगा। नए एयरपोर्ट से न सिर्फ राज्य राजधानी क्षेत्र एससीआर बल्कि बुंदेलखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों, झारखंड, बिहार,मध्य प्रदेश के लोगों को हवाई सुविधा मिलेगी । नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से चार एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी हो जाएगी इससे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस,आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे,गंगा एक्सप्रेस-वे,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे शामिल है ।

प्रदेश सरकार उन्नाव नवाबगंज में नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए कम 10 हजार एकड़ जमीन का चिह्नीकरण शुरू हो चुका है । केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के मुताबिक इस प्रस्ताव को तैयार करने में लगभग 9 महीने लगे हैं। नवाबगंज के पास इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अमौसी एयरपोर्ट का विस्तार अब और नहीं हो सकता। आबादी लगातार बढ़ रही है। दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर लखनऊ-कानपुर राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) में तीन और शहरों सीतापुर, रायबरेली और हरदोई को भी शामिल किया गया है।

इससे पहले लखनऊ और कानपुर के अलावा उन्नाव और बाराबंकी शहर ही शामिल थे। केडीए की नामित एजेंसी ने इसके लिए सर्वे करके अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें सबसे अहम प्रस्ताव नवाबगंज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है। सरकार के निर्देश के बाद कानपुर विकास प्रा​धिकरण केडीए ने राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के तहत नवाबगंज पक्षी विहार से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाएगा ताकि पक्षियों के हैबिटैट पर कोई प्रभाव न पड़े। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को नोडल निकाय बनाया गया है।

इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरत
1-अमौसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लखनऊ का विस्तार नहीं हो सकता, जगह नहीं है।
2- लखनऊ एयरपोर्ट पर 4-5 घंटे हवा में रहने के बाद कुछ ही देशों के लिए उड़ानें संभव हो पाती हैं।
3-अमौसी में बड़े जंबो विमानों के टेक-ऑफ करने के लिए पर्याप्त रन-वे नहीं है जो दस घंटे हवा में रहते हैं।
4-नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से चार एक्सप्रेस-वे से कनेक्टिविटी हो जाएगी।
5-ट्रांसपोर्टरों के साथ ही कारोबारियों के लिए बड़ा सेंटर हो जाएगा।

इन एक्सप्रेस-वे से सीधे होगी कनेक्टिविटी
1- लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के बनी गांव से प्रस्तावित एयरपोर्ट होगा लिंक।
2- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से नए एयपोर्ट को किया जाएगा लिंक
3- कानपुर आउटर रिंग रोड, रायबरेली हाईवे, गंगा एक्सप्रेस-वे,अलीगढ़ हाईवे से होगा लिंक।
4- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और प्रस्तावित लखनऊ-कानपुर-भोपाल एक्सप्रेस से होगी कनेक्टिविटी।

यह भी पढ़ें-बरेली: काजी-ए-हिंदुस्तान की दो टूक, मदरसों को निशाना न बनाए सरकार

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे