रामपुर: अदालत ने डीएम को भेजा पत्र, जौहर विवि में सर्च को मजिस्ट्रेट करें नियुक्त

रामपुर: अदालत ने डीएम को भेजा पत्र, जौहर विवि में सर्च को मजिस्ट्रेट करें नियुक्त

रामपुर, अमृत विचार। अदालत ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जौहर विश्वविद्यालय में सर्च के लिए मजिस्ट्रेट तैनात करने और जगह चिंहित कर रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सर्च कराई जाए। डीएम जौहर विश्वविद्यालय सर्च प्रकरण में अदालत को आज रिपोर्ट पेश करेंगे। फिलहाल, सर्च प्रकरण …

रामपुर, अमृत विचार। अदालत ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जौहर विश्वविद्यालय में सर्च के लिए मजिस्ट्रेट तैनात करने और जगह चिंहित कर रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने कहा कि जौहर विश्वविद्यालय में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सर्च कराई जाए। डीएम जौहर विश्वविद्यालय सर्च प्रकरण में अदालत को आज रिपोर्ट पेश करेंगे। फिलहाल, सर्च प्रकरण की फाइल जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को भेज दी है।

कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर जौहर विश्वविद्यालय में सर्च करने की अनुमति मांगी थी। इस मामले में कोर्ट ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चिंहित स्थान पर सर्च कराए जाने की बाबत रिपोर्ट तलब की है। स्वार-टांडा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों अनवार और सालिम की निशानदेही पर 19 सितंबर को पुलिस ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में जेसीबी से खुदाई कराकर जमीन में दबी हुई सफाई मशीन बरामद की थी।

इसके अलावा 20 सितंबर को तहखाने की दीवार तोड़कर मदरसा आलिया से चोरी की गई अमूल्य पांडुलिपियों और किताबों को बरामद किया है। पुलिस के पास सूचना है कि जौहर यूनिवर्सिटी में मॉडल मांटेसरी स्कूल के परिसर में लगा संगमरमर का आलीशान फव्वारा, रामपुर क्लब के गेट पर स्वागत को बैठे दो शेरों की मूर्तियां, फ्रांसीसी इंजीनियर डब्ल्यूसी राइट की आदमकद प्रतिमा मिल सकती है।

इसके अलावा नवाब गेट का जीना और कई ऐतिहासिक चीजें बरामद हो सकती हैं। गुरुवार को कोतवाली इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह ने जौहर विवि में सर्च अभियान के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। जिस पर सुनवाई पूरी हो गई है कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं जिसमें कहा गया कि एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाए। उसके बाद किस स्थान पर सर्च अभियान चलाना है। उस जगह को नियत करके कोर्ट में पेश किया जाए। उसके बाद शनिवार को इस मामले में आदेश हो सकता है।

ये भी पढ़ें- रामपुर: पालिका का लेखा कार्यालय सील होने से अधर में लटके कार्य, बढ़ीं परेशानियां

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री