बरेली: 24 को बंद रहेगा कुतुबखाना-कोहाड़ापीर का बाजार, सेतु निगम अफसरों का पुतला किया दहन 

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण को लेकर व्यापारियों के चल रहे आंदोलन के साथ अन्य सभी आंदोलन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता और उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने अपना समर्थन देते हुए हर आंदाेलन में साथ रहने का दावा किया। शाम को सेतु निगम अफसरों का …

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल निर्माण को लेकर व्यापारियों के चल रहे आंदोलन के साथ अन्य सभी आंदोलन में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता और उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुदेश अग्रवाल ने अपना समर्थन देते हुए हर आंदाेलन में साथ रहने का दावा किया। शाम को सेतु निगम अफसरों का पुतला दहन किया। व्यापारियों ने बैठक कर 24 सितंबर को बाजार बंद रहने का ऐलान किया।

व्यापारियों ने कहा कि सेतु निगम के अफसर कभी कहते हैं कि पुल में 41 पिलर बनेंगे कभी कहते 51 पिलर बनेंगे। कागजों में ही पुल का निर्माण और उसमें रदोबदल किया जा रहा। व्यापारी किसी मामले में शामिल नहीं है। राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल जिला महासचिव के संजय अग्रवाल रमेश चंद्र अग्रवाल, राजीव अग्रवाल और पंजाबी वेलफेयर सोसाइटी ने भी भूख हड़ताल कर रहे व्यापारियों को समर्थन दिया।

भूख हड़ताल पर नदीम शमसी, गिन्नी पाहवा, आशीष सागर, अमित गुड्डू, नवेद बैठे। शाम को हुई व्यापारियों की बैठक में यह तय हुआ 24 को बाजार बंद रहेगा। पंजाबी मार्केट में धरना होगा। इस दौरान अमित मोदी, राजेश जसविंदर सिंह संजय वाधवा, अमित गुप्ता, कमल पहवा अमित खनेजा आदि व्यापारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – बरेली: LLB, BBA और BCA के 26 से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म, जानें आखिरी डेट

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में