काशीपुर: पॉलिटेक्निक में चार करोड़ की लागत से बनेगा मिनी स्टेडियम

अरुण कुमार, काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राएं तकनीकि शिक्षा के साथ खेलों में अपना भविष्य संवार सकेंगे। इसके लिए कॉलेज में मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। संस्थान में करीब सवा सात करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा चुका है। स्वीकृति मिलते …

अरुण कुमार, काशीपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राएं तकनीकि शिक्षा के साथ खेलों में अपना भविष्य संवार सकेंगे। इसके लिए कॉलेज में मिनी स्टेडियम बनाने की कवायद शुरू हो गई है। संस्थान में करीब सवा सात करोड़ की लागत से मिनी स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा चुका है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दरअसल राजकीय पॉलीटेक्निक में मैकेनिकल, सिविल, आईटी, कंप्यूटर साइंस, केमिकल, कैमिकल पेंट, फार्मेसी, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि ट्रेनों में करीब 1100 छत्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। जहां हर साल बेहतर प्रदर्शन के दम पर छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण होकर नाम रोशन करते हैं। यह संस्थान प्रदेश में सबसे अधिक छात्र संख्या वाला है। कॉलेज के विद्यार्थी संसाधनों के अभाव में भी हर साल होने वाले खेलों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। संस्थान में दो बार जोनल स्तरीय खेल हो चुके हैं।

जिसमें संस्थान ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है। एथलीट के अलावा अन्य खेलों के लिए छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती थी। जिसका संज्ञान लेकर विभाग ने संस्थान में मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया। मिनी स्टेडियम में एथलीट सिंथेटिक ट्रैक, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, चक्का फेंक, भाला फेंक, गोला फेंक, हैमर थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेल हो सकेंगे।

साथ ही स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त कर खिलाड़ियों खेलों में भी अपना भविष्य संवार सकेंगे। जिसके निर्माण में करीब 4.18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य नाबार्ड के तहत किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन ने जुलाई में मिनी स्टेडियम और डिजिटल लैब का बनाने का प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेज दिया है। जिसकी स्वीकृति मिलने पर निविदा के बाद कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य शुरू कर देगी।

3.7 करोड़ की लागत से बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
काशीपुर। राजकीय पॉलीटेक्निक में करीब 3.07 करोड़ की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। डिजिटल लाइब्रेरी पारंपरिक वॉक इन लाइब्रेरी का नया चेहरा है। जिसमें विभिन्न डिजिटल वस्तुओं जैसे छवियों, ग्रंथों, वीडियो, ऑडियो आदि का एक ऑनलाइन डेटाबेस है। संस्थान में यह व्यवस्था होने से शिक्षकों और छात्रों को शारीरिक प्रतिबंध नहीं, एकाधिक पहुंच व प्रयोग करने में आसानी होगी। इसके साथ ही कागज की बचत व ज्ञान की बढ़ोतरी करने में आसानी होगी।

आज पूरी होगी प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया
काशीपुर। प्रधानाचार्य राजकुमार ने बताया कि राजकीय पॉलीटेक्निक में 9 ट्रेडों में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र प्रवेश लेकर तकनीकी शिक्षा ग्रहण करते हैं। सत्र 2022-23 के लिए नौ ट्रेडों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है। प्रत्येक ट्रेड में करीब 40 विद्यार्थी पंजीकृत रहते हैं। पहली और दूसरी काउंसिलिंग ऑनलाइन हो चुकी है। तीसरी काउंसिलिंग संस्थागत 19 से 23 सितंबर तक चलेगी। शुक्रवार को काउंसिलिंग कार्य पूरा हो जाएगा।

राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज काशीपुर में नाबार्ड के तहत 4.18 करोड़ से मिनी स्टेडियम, 3.07 करोड़ से डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। जुलाई में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर कार्यदायी संस्थान का निर्माण शुरू हो जाएगा। तकनीकी शिक्षा के साथ मिनी स्टेडियम में छात्रों को खेलों में भी शानदार प्रदर्शन करने को मौका मिल सकेगा। इसके अलावा द्वाराहाट, लोहाघाट में भी मिनी स्टेडियम बनेंगे।

राजकुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज काशीपुर

ताजा समाचार