दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री, जारी हुआ कार्यक्रम

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इसके अलावा 23 सितंबर को अजय भट्ट मंगलपड़ाव में सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता …

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

इसके अलावा 23 सितंबर को अजय भट्ट मंगलपड़ाव में सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसके अलावा 12 बजे टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही दौलतपुर में स्वच्छता पखवाड़े एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गौलापार क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। अजय भट्ट शाम चार बजे एक्स सर्विसमैन से हिम्मतपुर क्षेत्र में मुलाकात करेंगे तथा 5:40 बजे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शाम 7:20 बजे एक बैठक करेंगे। जिसके पश्चात रात्रि विश्राम काठगोदाम सर्किट हाउस में करेंगे।।

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा