दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी पहुंच रहे हैं केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री, जारी हुआ कार्यक्रम
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। इसके अलावा 23 सितंबर को अजय भट्ट मंगलपड़ाव में सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता …
हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट नैनीताल उधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 22 सितंबर को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
इसके अलावा 23 सितंबर को अजय भट्ट मंगलपड़ाव में सुबह 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसके अलावा 12 बजे टीवी उन्मूलन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। साथ ही दौलतपुर में स्वच्छता पखवाड़े एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा गौलापार क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। अजय भट्ट शाम चार बजे एक्स सर्विसमैन से हिम्मतपुर क्षेत्र में मुलाकात करेंगे तथा 5:40 बजे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ शाम 7:20 बजे एक बैठक करेंगे। जिसके पश्चात रात्रि विश्राम काठगोदाम सर्किट हाउस में करेंगे।।