बरेली: पंजाबी मार्केट में दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, व्यापारियों ने कहा- कुतुबखाना पुल का दोबारा सर्वे कराया जाए
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का सर्वे फिर से होना चाहिए। अगर किसी मार्केट में आग लगती है या बीमार को ले जाने के लिए एंबुलेंस कैसे पहुंचेंगी। ये बात पंजाबी मार्केट में भूख हड़ताल पर बैठे परमजीत सिंह ने कही। बुधवार को नदीम शमसी, गब्बर सिंह, राहुल सिंह, हरनाम सिंह, गगनदीप सिंह आदि पांच …
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल का सर्वे फिर से होना चाहिए। अगर किसी मार्केट में आग लगती है या बीमार को ले जाने के लिए एंबुलेंस कैसे पहुंचेंगी। ये बात पंजाबी मार्केट में भूख हड़ताल पर बैठे परमजीत सिंह ने कही। बुधवार को नदीम शमसी, गब्बर सिंह, राहुल सिंह, हरनाम सिंह, गगनदीप सिंह आदि पांच व्यापारी भूख हड़ताल पर बैठे। नेता दीपक अग्रवाल ने कहा कि पुल का फर्जी सर्वे किया गया। हम सब मेयर से मांग करते हैं कि सर्वे टीम से पुनः सर्वे कराया जाए। अब व्यापारी आमरण अनशन पर बढ़ेंगे।
बुधवार को भूख हड़ताल पर व्यापारियों के साथ रौनक जोली, राकेश साहनी, विजय पहचानी, प्रभजोत, सुनील अरोरा, गगनदीप सिंह, गुरमीत सिंह, तन प्रीत सिंह, अजय पाल सिंह, सुखमीत सिंह, प्रीतम सिंह, इंद्रजीत सिंह, आलोक अग्रवाल, वैभव भसीन, नितिन अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: एबीवीपी ने की फीस कम करने की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन