पीलीभीत: कृषि महाविद्यालय, सैनिक स्‍कूल बनवाने की उठाई मांग, राज्यमंत्री ने CM से की मुलाकात

पीलीभीत: कृषि महाविद्यालय, सैनिक स्‍कूल बनवाने की उठाई मांग, राज्यमंत्री ने CM से की मुलाकात

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले में विकास की रफ्तार बढ़ाने और जनसामान्य को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की और जिले में कृषि महाविद्यालय सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने …

पीलीभीत, अमृत विचार। जिले में विकास की रफ्तार बढ़ाने और जनसामान्य को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की और जिले में कृषि महाविद्यालय सहित कई अन्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की।

राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने जिले में कृषि महाविद्यालय, सैनिक स्कूल की स्थापना, रोडवेज बस स्टेशन और फायर स्टेशन के विस्तारीकरण की जाने की मांग की। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान बताया कि तराई का यह जनपद कृषि आधारित है, जहां गन्ना, गेहूं और धान की फसलों की पैदावार बहुतायत होती है। कृषि क्षेत्र में अग्रणी जिला होने के कारण यहां पर कृषि शिक्षा का अभाव एक अरसे से महसूस किया जा रहा है।

ऐसी स्थिति में जिले में एक कृषि महाविद्यालय की अत्यंत आवश्यकता है और इसकी स्थापना से क्षेत्र के ही नहीं आसपास के जनपदों के छात्र छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में अभी तक सैनिक स्कूल का अभाव है। सैनिक स्कूल न होने के कारण यहां के शिक्षार्थियों–विद्यार्थियों को सेना संबंधी शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूरदराज के जनपदों में जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जनपद में एक सैनिक स्कूल की स्थापना किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने जनपद में सैनिक स्कूल की स्थापना किए जाने की मांग की। इसके अलावा राज्य मंत्री ने रोडवेज बस स्टेशन की कमी को बताते हुए मुख्यमंत्री से कहा है कि रोडवेज बस स्टेशन बहुत ही पुराना बस स्टेशन है। ऐसी स्थिति में रोडवेज बस स्टेशन का विस्तार किया जाने की बात भी कही। कहा कि जिला मुख्यालय में फायर स्टेशन तो है लेकिन उसके विस्तारीकरण की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने राज्यमंत्री के सुझावों एवं मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: SBI के होम लोन की धनराशि का दुरुपयोग, पांच पर होगी FIR

ताजा समाचार