राजू पर बात करते ही फफक पड़े अन्नू अवस्थी, कॉमेडी में कनपुरिया छौंक ने उन्हें बनाया काफी लोकप्रिय 

राजू पर बात करते ही फफक पड़े अन्नू अवस्थी, कॉमेडी में कनपुरिया छौंक ने उन्हें बनाया काफी लोकप्रिय 

कानपुर, अमृत विचार। ठहाके लगवाने के साथ ही राजू श्रीवास्तव खुद में अपनी ही मिमिक्री पर मंच पर ही पेट पकड़कर हंसने लगते थे। उनकी कॉमेडी में कनपुरिया छौंक ने उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया। यह बात वह खुद मानते थे। हालांकि कॉमेडी के क्षेत्र में उनका मुकाम बेहतर रहा पर लोगों को हंसाते हंसाते रुलाकर …

कानपुर, अमृत विचार। ठहाके लगवाने के साथ ही राजू श्रीवास्तव खुद में अपनी ही मिमिक्री पर मंच पर ही पेट पकड़कर हंसने लगते थे। उनकी कॉमेडी में कनपुरिया छौंक ने उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया। यह बात वह खुद मानते थे। हालांकि कॉमेडी के क्षेत्र में उनका मुकाम बेहतर रहा पर लोगों को हंसाते हंसाते रुलाकर इस तरह चले जाना लोगों को अच्छा नहीं लगा। उनके दोस्त हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी राजू का जिक्र होते ही फफक पड़े।

रुंधे गले से बताया कि स्टैंडअप कॉमेडी का स्टार राजू न जाने कितने कलाकारों के लिए मसीहा था। उनका ठेंठ कनपुरिया अंदाज ऐसा था कि लोग उन्हें ही देखकर हंस पड़ते थे। बचपन की यादे अन्नू ने ताजा की कि किस तरह स्कूल गोल करके फिल्म देखने भी चले जाते थे। डबडबाई आंखों से अन्नू बोले कि हमारा एक वीडियो वायरल हुआ तो राजू विदेश में वहां पर उन्होंने देखा। फिर वह नेपाल आए वहां पर भी वही वीडियो उनकी नजरों के सामने पड़ा।

तो किसी से फोन नंबर लेकर मुझे फोन किया। बोले, अन्नू हम राजू बोल रहे हैं। तो मैने (जानबूझकर) पूछा कौन राजू, बलई काका के लरिका…। राजू बोले अच्छा अब ये हरामीपना छोड़ो, तुम्हारा वीडियो अच्छा लगा। नया करते रहो। नाम रोशन करो कानपुर का।
अन्नू अवस्थी कहते हैं कि राजू में बचपन से ही कॉमेडियन बनने की धुन थी। वह बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट थे। अपनी कला के बूते फिल्म इंडस्ट्री में स्थान बनाया। उनको पहचान टीवी के कॉमेडी शो से मिली।

राजू को मैने प्यार किया, बाजीगर, तेजाब में छोटी सी भूमिका मिली थी। आमदनी अठन्नी खरचा रुपैया में बाबा चिन चिन चू की भूमिका निभायी। 2007 में रिलीज हुई बाम्बे टू गोवा में एहसान कुरैशी, सुनील पॉल जैसे दोस्तों के साथ रोल किया। ऐसी कई फिल्मों में वे आते रहे। अन्नू कहते हैं कि बीच में उन्हें नेतागीरी का चस्का लगा। सपा उन्हें चुनाव में लड़ाने के मूड आ गयी। अपने प्रदेश के फिल्म विकास बोर्ड में काम करके वह खुश थे। अन्नू और राजू की मुलाकात के बीच 15 साल का गैप भी आया जब राजू मुम्बई चले गए थे। बिग बॉस, रियल्टी शो जैसे कई टीवी प्रोग्राम में शामिल हुए थे। वह हमेशा ही गुदगुदाने का काम करते थे।

ये भी पढ़ें – कानपुर: राजू ने गढ़े गजोधर, लोहार भैया जैसे चरित्र

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री