बरेली: 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज, जायरीन की आमद शुरू, मेटल डिटेक्टर से की जा रही आने-जाने वालों की जांच
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत फाजिले बरेलवी का 104वां उर्स-ए-रजवी आज से शुरू हो गया है। जिसको लेकर जायरीन की शहर में आमद शुरू हो गई है। 21 से शुरू हुआ उर्स 23 तारीख को सम्पन्न होगा। लेकिन आज भी बड़ी तादात में इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में सजी दुकानों पर जायरीन की भीड़ खरीदारी …
बरेली, अमृत विचार। आला हजरत फाजिले बरेलवी का 104वां उर्स-ए-रजवी आज से शुरू हो गया है। जिसको लेकर जायरीन की शहर में आमद शुरू हो गई है। 21 से शुरू हुआ उर्स 23 तारीख को सम्पन्न होगा। लेकिन आज भी बड़ी तादात में इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में सजी दुकानों पर जायरीन की भीड़ खरीदारी करते नजर आई। इस्लामिया मैदान में प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर के द्वारा जांच कर ही मैदान में जाने दिया जा रहा है। इस मौके पर उर्स में आए जायरीन ने बताया आला हजरत की नगरी में आने पर उन्हें दिली सुकून मिलता है। उर्स में आने पर उन्हें दीनी राहत मिलती है। आला हजरत के दर पर आने से रूहानियत मिलती है।
बाहर से आए जायरीन कर रहे खरीदारी
आला हजरत के उर्स में इस्लामिक सामान से लेकर टोपी, आदि का इस्लामिया मैदान में स्टाल लगा था। बाहर से आने वाले बरेली नगरी से अपनी जरूरतों की चीजें भी ले जा रहे थे। वहीं डॉग स्क्वायड दल उर्स स्थल से लेकर आने जाने वाले मार्ग पर चेकिंग करते नजर आए। इस्लामिया मैदान से लेकर उर्स स्थल तक डॉग स्क्वायड दल चेकिंग करता नजर आया।
ये भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-रजवी पर उलेमा ने जारी किया मुस्लिम एजेंडा, बैठक में कहीं खास बातें, जानें