बरेली: बाबा के खिलाफ कार्यवाही ना होने से आहत ग्रामीण, जहर की पुड़िया लेकर पहुंचे एसएसपी ऑफिस
बरेली,अमृत विचार। जिले एक गांव में कुछ दिन पहले किसी दूसरे प्रदेश से आकर रहने वाले एक तथाकथित बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण एसएसपी आफिस पहुंचे हैं। आहत ग्रामीणाें के हाथ में जहर की पुड़िया है। गांव वालों का कहना कि कि बाबा के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वह …
बरेली,अमृत विचार। जिले एक गांव में कुछ दिन पहले किसी दूसरे प्रदेश से आकर रहने वाले एक तथाकथित बाबा के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ग्रामीण एसएसपी आफिस पहुंचे हैं। आहत ग्रामीणाें के हाथ में जहर की पुड़िया है। गांव वालों का कहना कि कि बाबा के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो वह जहर खाकर अपनी जान दे देंगे।
पहले भी एसएसपी से की थी शिकायत
थाना बिशारतगंज गांव बेहटा बुजुर्ग के ग्रामीण कुछ दिन पहले भारी संख्या में इकठ्ठा होकर एसएसपी से मिले थे। उन लोगों ने एसएसपी से शिकायत की थी गांव में हरियाणा प्रदेश का एक कथित बाबा कुछ समय पूर्व से आ कर रहने लगा है। उसने अपने आपको बड़ सिद्ध बाबा बताया और उसकी बातों में आकर गाँव वाले उसकी सेवा करने लगे हैं। बाद में गाँव वालों को पता चला कि उक्त बाबा आदतन एक अपराधी है। थाना गढ़िया रंगीन जिला शाहजहाँपुर में आईपीसी व क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। जिसकी वजह से यह वहाँ से भागकर ग्राम बेहटा बुजुर्ग में आकर रहने लगा।
हिंदु- मुस्लिम समुदाय में दंगा कराने का किया था प्रयास
गांव वालों ने बताया कि कुछ दिन पहले इस तथा कथित बाबा ने गाँव में हिन्दू मुस्लिम दंगा कराने का प्रयास किया था। ग्रामीणों ने कहा कि ये तो गनीमत रहा कि यहां समझादार लोग होने की वजह से गाँव दंगा की आग में जलने से बच गया। यह बाबा अभी भी गाँव में तरह-तरह की झूठी सच्ची भ्रतियाँ फैलाकर हिन्दू मुस्लिमों को आपसी सौहार्द को खत्म कर देना चाहता है। यही नहीं इस ने बीते तीन सितंबर को बाबा ने गाँव की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान पर जाकर झगड़ा किया, राशन कार्ड फाड़ दिये, मशीन पटक के तोड़ दी इस सम्बन्ध में थाना बिशारतगंज में उक्त बाबा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज है।
नहीं हुई कार्यवाही तो जान देने को मजबूर होंगे ग्रामीण
गांव वालों का कहना है कि बाबा निहायत खतरनाक, दबंग, बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। गाँव में आए दिन झगड़ा फसाद कराता रहता है, गाँव की शांति व्यवस्था उक्त बाबा ने भंग कर दी है तथा ऐसे दहशत फैलाकर रंगदारी वसूलता है। इस मामले में बुधवार को फिर से गाँव वाले बाबा के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पहूंचे। अभी तक बाबा के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई है। अगर बाबा के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तो वह अपनी जान दे देंगे और जहर की पुड़िया लेकर एसएसपी ऑफिस पहूंचे। इस मामले में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आज गांव के लोग आए थे। बाबा के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें:-बरेली: बेसिक शिक्षा समिति ने नगर निगम को दी चेतावनी, कहा- स्कूल भवन की नहीं हुई मरम्मत तो देंगे धरना