बरेली: बेसिक शिक्षा समिति ने नगर निगम को दी चेतावनी, कहा- स्कूल भवन की नहीं हुई मरम्मत तो देंगे धरना

बरेली,अमृत विचार। प्रेमनगर के सीआई पार्क में बने सरकारी मान्यता प्राप्त सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट स्कूल नगर निगम के भवन में चल रहा है। सात साल पहले ठेका पास होने के बाद भी स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो सकी, जिसको लेकर आज बेसिक शिक्षा समिति ने आज नगर निगम में चेतावनी भरा …

बरेली,अमृत विचार। प्रेमनगर के सीआई पार्क में बने सरकारी मान्यता प्राप्त सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट स्कूल नगर निगम के भवन में चल रहा है। सात साल पहले ठेका पास होने के बाद भी स्कूल के जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो सकी, जिसको लेकर आज बेसिक शिक्षा समिति ने आज नगर निगम में चेतावनी भरा ज्ञापन दिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अगर 10 अक्टूबर तक भवन का निर्माण नहीं हुआ तो वह लोग नगर निगम में धरना प्रदर्शन के करेंगे।

जानकारी के अनुसार सीआई पार्क प्रेमनगर बरेली में सैण्ट राम स्वरूप कान्वैन्ट जो कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है वर्ष 1964 से किराए पर संचालित है। उक्त नगरनिगम के भवन जिसमें स्कूल संचालित है की मरम्मत को लेकर 2015 में टेंडर पास हुआ था। इस दौरान ठेकेदार स्कूल भवन का निरीक्षण करने भी आए थे और यह कह कर लौट गए कि रुपए पांच लाख एकहत्तर हजार में मरम्मत सम्भव नहीं है। तब से आज तक कार्य सुरु नहीं हो सका।

इस मामले में जनसमिति के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश  पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया,आड़ीटर संजय पौल,मन्त्रियों अभिषेक द्विवेदी व राकेश विक्रम सक्सेना सहित नवीन कुमार, भानू सक्सेना,एम के घोष, राजेश कुमार सक्सेना आदि नगर निगम पहूंचे। इस मौके पर उन्होंने नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन कार्यालय में देकर चेतावनी धरने की चेतावनी दी है

ये भी पढ़ें:-बरेली : 104वें उर्स-ए-रजवी का आगाज, जायरीनों की आमद शुरू, अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

ताजा समाचार

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने ‘इस्लामाबाद की रक्षा’ का लिया संकल्प, इमरान समर्थक राजधानी की ओर बढ़े
Sambhal violence: संभल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन की मौत, SDM समेत 20 घायल, 12 वीं तक के स्कूल और इंटरनेट सेवाएं बंद
घरवालों के खिलाफ जाकर की प्रेम विवाह, शादी के 12 दिन बाद पति की टूटी सांसों की डोर, जानें वजह
लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
अविवाहित बता डॉक्टर ने किया निकाह, 26 साल प्रताड़ित कर दिया तीन तलाक, पति समेत 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
'सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है? ब्रजेश पाठक ने अखिलेश पर किया पलटवार