लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही से लोग हलकान, हाउस टैक्स जमा करने में कर्मचारी पर लगा ज्यादा पैसा लेने का आरोप

लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही से लोग हलकान, हाउस टैक्स जमा करने में कर्मचारी पर लगा ज्यादा पैसा लेने का आरोप

लखनऊ, अमृत विचार । नगर निगम की सवेदानाएं इतनी ख़त्म हो गयी है कि बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग दम्पती को ही निशाना बना लिया। नगर निगम के खुद की गलतियों के कारण बीमार पीड़ित बुजुर्ग दम्पति को परेशान होना पड़ रहा है, जिससे वो खून के आसूं रो रहे है, बीमार बुजुर्ग दम्पति का आरोप …

लखनऊ, अमृत विचार । नगर निगम की सवेदानाएं इतनी ख़त्म हो गयी है कि बीमारी से पीड़ित बुजुर्ग दम्पती को ही निशाना बना लिया। नगर निगम के खुद की गलतियों के कारण बीमार पीड़ित बुजुर्ग दम्पति को परेशान होना पड़ रहा है, जिससे वो खून के आसूं रो रहे है, बीमार बुजुर्ग दम्पति का आरोप है कि नगर निगम जोन 6 के बाबू संदीप श्रीवास्तव ने टैक्स जमा करने के नाम पर ज्यादा रकम ले ली और टैक्स रसीद में प्रार्थिनी का नाम भी गड़बड़ कर दिया।

ऐसा ही दूसरा मामला और प्रकाश में आया है जिसमें पीड़ित के मकान संख्या को बदल दिया गया है, जिसके बाद पीड़ित लगातार नगर निगम जोन 6 के अधिकारी और बाबुओं के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी भी सुनवाई नहीं जा रही।

बिष्णु कुमार ने बताया कि उनके हाउस टेक्स में गड़बड़ी की गयी है, 20 हजार रूपये हाउस टेक्स के नाम पर संदीप नाम के बाबू ने लिया,लेकिन आधे से भी कम पैसे की रशीद दी, इतना ही नहीं मकान के पुराने मालिक का नाम भी हाउस टेक्स की रशीद में लिख दिया गया। इस मामले में मेयर ,नगर आयुक्त व नोडल अधिकारी से शिकायत की गयी। वहां से काम कराने का आश्वासन भी मिला,लेकिन दस साल बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। कुछ इसी तरह का हाल अब्बास का भी है,हाउस टेक्स जमा करने के बाद उनका मकान नंबर ही बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें-सुनील गावस्कर का मानना, भुवनेश्वर कुमार का डेथ ओवरों में खराब प्रदर्शन भारत के लिए चिंता का विषय