औचक निरीक्षण : चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी मिले नदारद
अमृत विचार, लम्भुआ/ सुलतानपुर। मंगलवार को सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ को चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी नदारद मिले। एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने में भी लापरवाही की शिकायत मिली। जिस पर सख्त होते हुए सीएमओ ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी का मंगलवार को सीएमओ डॉ धर्मेंद्र …
अमृत विचार, लम्भुआ/ सुलतानपुर। मंगलवार को सीएचसी के औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ को चिकित्सा अधीक्षक समेत कई कर्मी नदारद मिले। एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने में भी लापरवाही की शिकायत मिली। जिस पर सख्त होते हुए सीएमओ ने कहा कि लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीएचसी का मंगलवार को सीएमओ डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने कहा कि नदारद कर्मियों का नाम हमने नोट किया है और सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में 20 बेड के हो रहे निर्माण का निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि निर्माण सामग्री का प्रयोग ठीक से नहीं किया जा रहा।
बाउंड्रीवॉल न बनने की शिकायत पर सीएमओ ने कहा कि पुरानी बिल्डिंग ध्वस्तीकरण कराने के लिए पत्र भेजा गया है। ध्वस्तीकरण के बाद उसमें से जो ईंट निकलेगी उसी से बाउंड्रीवाल बनवाया जाएगा। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ने किया उपकेंद्र का औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं से की बात