मथुरा: कोई लगातार करें पीछा तो सूचना दें- ज्योति वर्मा

मथुरा/राया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सादाबाद रोड पर स्थित सोफिया पब्लिक स्कूल में ट्रेनी सीओ व थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने छात्राओं को गुड टच व वैड टच के बारे में समझाया साथ ही कहीं कोई किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत करें या पीछा करे तो एंट्री रोमियों टीम को सूचना देने की अपील …

मथुरा/राया, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के सादाबाद रोड पर स्थित सोफिया पब्लिक स्कूल में ट्रेनी सीओ व थानाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने
छात्राओं को गुड टच व वैड टच के बारे में समझाया साथ ही कहीं कोई किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत करें या पीछा करे तो एंट्री रोमियों टीम को सूचना देने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं के समक्ष नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया। वही साइबर क्राइम के संबंध जानकारियां दी।

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह ने क्षेत्राधिकारी महावन का बुके देकर स्वागत किया। इस मदौरान उपनिरीक्षक शिव कुमार, अपना दल (एस)के जिला अध्यक्ष हिमांशु चौधरी, प्रबंधक डॉ.आरके सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा: चार्ज लेते ही फरह पहुंचे डीएम खरे, मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण