हल्द्वानी: बढ़ने लगे शहर में डेंगू के मरीज…न फागिंग न दवा छिड़काव
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू के मरीजों की लगातार संख्या बड़ती जा रही है। बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बड़ने लगा है और लोगों को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अभी तक शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में चार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में यह संख्या दर्जन है। स्वास्थ्य विभाग …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में डेंगू के मरीजों की लगातार संख्या बड़ती जा रही है। बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बड़ने लगा है और लोगों को सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अभी तक शहर के सुशीला तिवारी अस्पताल में चार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में यह संख्या दर्जन है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया और पूरी नजर रख रहा है मगर निगम प्रशासन की ओर से न तो फागिंग की जा रही है न ही दवा आदि का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं समय रहते विभाग नहीं जागा तो शहर में एक बार फिर डेंगू का डंक कहर ढ़ा सकता है।
फिलहाल हल्द्वानी के सोबन सिंह जीना बेस और सुशीला तिवारी अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इस बदलते मौसमें में लोगों को चाहिए की वह सतर्क रहें और क्योंकि इलन दिनों अस्पतालों में सर्दी जुकाम, बुखार, एलर्जी और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है।