नैनीताल में पांच दिन बाद खिली धूप, सात ग्रामीण मोटर मार्ग खुले
नैनीताल,अमृत विचार। पर्यटन नगरी में बुधवार से लगातार बारिश होने के बाद सोमवार को धूप खिली। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम नगर में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है। बीते दिनों नगर में हुई मूसलाधार बारिश से ठंड में इजाफा हो गया था, …
नैनीताल,अमृत विचार। पर्यटन नगरी में बुधवार से लगातार बारिश होने के बाद सोमवार को धूप खिली। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम नगर में ठंड में बढ़ोतरी हो रही है।
बीते दिनों नगर में हुई मूसलाधार बारिश से ठंड में इजाफा हो गया था, लेकिन सोमवार को पांच दिन बाद नगर में धूप खिलने से राहत मिली। इस बीच सैलानियों की भी बाजार क्षेत्र में काफी चहल-पहल देखने को मिली नैनी झील में नौकायन का लुत्फ उठाते हुए सैलानी नजर आए।
मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी संजय सिंह पंवार ने बताया कि अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं लगातार बारिश होने से नैनी झील में भी जल स्तर बढ़ गया है। इस समय नैनी झील का जल स्तर 8.5 फीट तक पहुंच गया है। वहीं बारिश के कारण जगह-जगह हुए भूस्खलन से सड़क पर आये मलबे को भी साफ कर दिया गया है। बारिश के कारण जिले में नौ ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हो गए थे, जिसमें से सात ग्रामीण मोटर मार्गों को शाम तक खोल दिया गया।