VIMS के ICU में मौत के मामले में सीएम ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ‘विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (वीआईएमएस) के आईसीयू में हुई मौतों के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग रविवार को खारिज कर दी। बोम्मई ने कहा कि सुधाकर का इस्तीफा मांगना विपक्ष का काम है। उन्होंने …
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ‘विजयनगर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज’ (वीआईएमएस) के आईसीयू में हुई मौतों के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके इस्तीफे की विपक्ष की मांग रविवार को खारिज कर दी। बोम्मई ने कहा कि सुधाकर का इस्तीफा मांगना विपक्ष का काम है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हर मुद्दे के राजनीतिकरण की प्रवृत्ति विकसित कर ली है।
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘‘पूर्व में जब कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक निजी अस्पताल विधेयक पेश किया, तो डॉक्टर पांच दिन की हड़ताल पर चले गए थे, जिसके परिणामस्वरूप 80 लोगों की मौत हो गई थी। क्या कांग्रेस सरकार ने नैतिक जिम्मेदारी ली? क्या उस समय किसी ने इस्तीफा दिया था?
क्या तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया था? कांग्रेस हर मुद्दे का राजनीतिकरण करती है।’’ बेल्लारी स्थित वीआईएमएस के आईसीयू में किडनी संबंधी बीमारियों से पीड़ित मौला हुसैन (35) और सर्पदंश की शिकार चेट्टम्मा (30) की कथित तौर पर बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बुधवार को मौत हो गई थी। कुछ खबरों में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बिजली कटौती और एक खराब बिजली जनरेटर को इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।
यह भी पढ़ें- MMS कांड: वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड को भेजती थी आरोपी छात्रा, पुलिस ने लड़के को किया गिरफ्तार