MMS कांड: वीडियो लीक मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, एक हिरासत में
चंडीगढ़। मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला अब गरम हो गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस की एक टीम ने शिमला से 31 साल के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। शिमला से एक और आरोपी की गिरफ्तारी …
चंडीगढ़। मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने का मामला अब गरम हो गया है। इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस की एक टीम ने शिमला से 31 साल के एक आरोपी को हिरासत में लिया है। शिमला से एक और आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि यूनिवर्सिटी की एक आरोपी छात्रा को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है।
यूनिवर्सिटी में एक छात्रा पर साथी छात्राओं ने आरोप लगाया था कि वो उनके नहाने की चोरी-छिपे वीडियो बनाकर वायरल कर रही थी। मामले का विरोध बढ़ता देख सरकार और प्रशासन हरकत में आए और यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सतर्क हो गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने पहले आरोपी लड़की को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ में पता चला कि वीडियो वो अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी, जो शिमला में रहता है। हालांकि लड़की ने दावा किया कि उसने किसी और के नहीं, केवल अपने वीडियो ही शेयर किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।
https://twitter.com/sanjaykunduIPS/status/1571557398040707072
अब तक 2 गिरफ्तार एक हिरासत में
पंजाब पुलिस की एक टीम लड़की के बॉयफ्रेंड को अरेस्ट करने शिमला पहुंची। स्थानीय पुलिस ने पहले रोहड़ू से एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसकी उम्र 23 साल है। वह यहां एक बेकरी में काम करता है। बताया जा रहा है कि युवती की इसी के साथ लगातार व्हाट्सएप चैट होती थी। रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद थाने में रखा और पंजाब पुलिस की टीम आने के बाद से उनके सुपुर्द कर दिया। मामले में शिमला से एक और व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। उसे पुलिस ने देर रात करीब 9 बजे हिरासत में लिया।
बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है। यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।
पंजाब के सीएम ने किया ट्वीट
इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना सुनकर दुख हुआ है। हमारी बेटियां हमारी शान हैं। घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं, जो भी दोषी होगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में हूं। मैं सबसे अपील करता हूं कि अफवाहों से बचें।
छात्रा का मोबाइल जांच के लिए भेजा: SSP
मोहाली के SSP के मुताबिक, आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आरोपी स्टूडेंट ने पूछताछ में बताया है कि उसने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है। अब हम इस मामले में भी जांच कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वहां वीडियो क्यों भेजे गए?
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय एमएमएस कांड पर एसएसपी ने किया बड़ा दावा, कही ये बड़ी बात…