अंबानी ने गुरुवायूर मंदिर में की पूजा अर्चना, अन्नदानम के लिए इतने करोड़ रुपये किए दान
त्रिशूर/केरल। जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके ‘अन्नदानम’ कोष में 1.51 करोड़ रुपये दान किये। मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को अंबानी के मंदिर आने और दान प्राप्ति की पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अंबानी के …
त्रिशूर/केरल। जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी ने केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके ‘अन्नदानम’ कोष में 1.51 करोड़ रुपये दान किये। मंदिर प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को अंबानी के मंदिर आने और दान प्राप्ति की पुष्टि की। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अंबानी के साथ उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की मंगेतर भी थीं।
अधिकारी ने यह भी कहा कि मंदिर ने अंबानी के सामने एक नया चिकित्सा केंद्र बनाने की योजना भी रखी, जिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसके लिए उनकी मदद मांगी। अधिकारी ने कहा, ‘अंबानी ने कहा कि वह इस पर विचार करेंगे।’
ये भी पढ़ें- एनआईए ने दो राज्यों में 40 स्थानों पर पीएफआई के खिलाफ की छापेमारी, चार हिरासत में