Video: प्यार पर चढ़ा हिंदुस्तानी रंग! ताजनगरी में मैक्सिकन प्रेमी जोड़े ने रचाई हिंदू-रीति रिवाज से शादी
आगरा (अमृत विचार)। यूपी के आगरा को मोहब्बत की नगरी भी कहा जाता है। सात जन्म का साथ निभाने की हसरत लिए मैक्सिकन जोड़े ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शिव मंदिर में उन्होंने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे का हाथ थामकर जन्म-जन्म तक साथ रहने का वादा किया। …
आगरा (अमृत विचार)। यूपी के आगरा को मोहब्बत की नगरी भी कहा जाता है। सात जन्म का साथ निभाने की हसरत लिए मैक्सिकन जोड़े ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शिव मंदिर में उन्होंने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे का हाथ थामकर जन्म-जन्म तक साथ रहने का वादा किया।
विदेशी प्रेमी जोड़े ने 10 साल लिव-इन में रहने के बाद भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की और एक दूसरे के साथ सात जन्मों का साथ निभाने के वचन भी लिए। सात समुंदर पार से आये इस प्रेमी जोड़े की शादी में गाइड, ड्राइवर और अन्य भारतीय मेहमान जिन्हें वह जानते थे शामिल हुए। दूल्हा भी रिक्शे से बारात लेकर पहुँचा और फिर रीति रिवाज से शादी संपन्न के बाद खूब धमाल मचाया।
10 साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद मेक्सिको का यह प्रेमी जोड़ा अपने प्रेम को और मजबूत करने के लिए हिंदुस्तान शादी के लिए आया। इस प्रेमी जोड़े ने पहले मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया और फिर एक मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। यह विदेशी जोड़ा दस साल से लिव इन रिलेशन में था लेकिन भारतीय संस्कृति और ताजमहल का इतिहास जानने के बाद उन्होंने अपने इस प्रेम को नाम और एक मजबूत रिश्ता देने का प्लान बनाया। फिर इस प्लान को मोहब्बत की नगरी में पूरा किया।
#Agra : विदेशी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, 10 साल लिव-इन में रहने के बाद की शादी, ताज नगरी आगरा में विदेशी जोड़े ने लिए फेरे, मैक्सिकों के जोड़े ने एक-दूसरे को पहनाई वरमाला, टूरिस्ट गाइड, ड्राइवर और नौकर बने मेहमान pic.twitter.com/bdmk74gSQA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 17, 2022
प्रेमी जोड़े को भी यह लगता है कि मोहब्बत की निशानी के सामने भारतीय संस्कृति से शादी करने पर वो जन्मों तक एक दूसरे के साथ रहेंगे और उनके बीच कभी प्यार कम नहीं होगा।
मैक्सिको के रहने वाले सेरेमिको और क्लाउडिया ने बताया कि उनके बीच दस वर्ष पहले प्रेम हुआ था। साथ रहना शुरू किया तो उसी दौरान ताजमहल और भारतीय हिन्दू संस्कृति के बारे में भी पढ़ना शुरू किया। जब हमें पता चला कि सात फेरे लेकर पूरे रीति रिवाज से शादी करने पर सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ मिलता है तो हमने भारत आकर ताजमहल का दीदार करने के बाद शादी का प्लान बनाया। सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल देखने के बाद मंदिर में शादी कर ली।
आगरा आने पर शादी को लेकर इस विदेशी कपल ने आगरा के प्रिया होटल के मालिक गौरव गुप्ता से संपर्क किया। इसके बाद पास ही एक मंदिर में उन्होंने पंडित की मौजूदगी में सारे रीति रिवाजों के साथ फेरे लिए। शादी के दौरान उनके गाइड, उनके ड्राइवर और आगरा में जो भी लोग उनके संपर्क में आये सभी परिवार सहित शामिल हुए। सभी ने खास रिश्तेदारों की तरह रस्में निभाई और फिर रात में डिनर सेरेमनी के समय जमकर डांस किया।
होटल प्रिया के मालिक गौरव गुप्ता के अनुसार, आगरा में विदेशी कपल्स उनके पास शादी के लिए आते रहते हैं। मात्र 35 हजार रुपये के बजट में उनकी ड्रेस से लेकर सारा इंतजाम किया जाता है। पूर्व में कई विदेशी कपल्स की शादी करवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें : आगरा: मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने हिंदू युवक से रचाई शादी, लगाई जान बचाने की गुहार