कानपुर: गंगा बैराज पर चलती BMW कार में लगी आग, चालक ने किसी तरह बचाई जान
By Amrit Vichar
On
कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को गंगा बैराज पर एक चलती बीएमडब्ल्यू कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे गाड़ी मालिक ने रोककर किसी तरह जान बचाई। कार में आग लगने की सूचना पर कोहना व नवाबगंज पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, और आग पर …
कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को गंगा बैराज पर एक चलती बीएमडब्ल्यू कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे गाड़ी मालिक ने रोककर किसी तरह जान बचाई।
कार में आग लगने की सूचना पर कोहना व नवाबगंज पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया। गाड़ी मालिक अबरार अहमद ने बताया कि चलती कार में अचानक स्पार्किंग से आग लगी जिसके बाद कार को रोककर बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें-मुंबई: BMW के शोरूम में लगी आग, कम से कम 40 कारें जलकर खाक
uttar pradesh उत्तर प्रदेश पुलिस कानपुर kanpur Short Circuit शार्ट सर्किट अमृत विचार Police UP News Amrit vichar Fire Brigade यूपी न्यूज amrit vichar news अमृत विचार न्यूज nawabganj police नवाबगंज पुलिस फायर बिग्रेड Ganga barrage गंगा बैराज BMW car caught fire BMW कार में लगी आग driver saved his life चालक ने बचाई जान