SCO Summit: एससीओ में भाग लेने के लिए PM मोदी उज्बेकिस्तान पहुंचे, इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए उज़्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव और अन्य अधिकारियों ने समरकंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी उच्च …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए उज़्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव और अन्य अधिकारियों ने समरकंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी उच्च पदस्थ अतिथि उज्बेकिस्तान पहुंच गए हैं। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पीएम मोदी एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए 15-16 सितंबर को समरकंद में होंगे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समरकंद, उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुए।
PM @narendramodi emplanes for Samarkand, Uzbekistan to attend the 22nd Meeting of the Council of Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization.
The Summit will be an opportunity to review the activities of SCO and discuss prospects for future cooperation. pic.twitter.com/Z8isYAJAyP
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) September 15, 2022
शंघाई शिखर सम्मेलन (एससीओ) में भाग लेने के लिए समरकंद रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को बयान भी जारी किया था। जिसमें पीएम ने कहा कि वह समूह के अंदर मौजूदा मुद्दों, विस्तार और सहयोग को आगे बढ़ाने के बारे में विचारों के आदान-प्रदान को लेकर उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ईरानी नेता इब्राहिम रईसी सहित अन्य नेताओं के साथ एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के निमंत्रण पर वहां का दौरा कर रहे हैं। उज्बेकिस्तान एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष है।
इन नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
एससीओ समिट में पीएम मोदी रूस के राष्ट्र्पति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक और ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे। पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ किसी द्विपक्षीय बैठक या मुलाकात और पाकिस्तानी पीएम से मिलने पर अभी तक विदेश मंत्रालय ने कुछ नहीं कहा है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार और 8 जनजातीय समूहों के बीच समझौता, गृह मंत्री ने कही ये बात