काशीपुर: प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं किया तो दो संस्थाध्यक्षों का वेतन रोका
काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने और शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर बीईओ ने जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज की प्रधानाचार्य और राउमावि बरखेड़ा पांडे के प्रधानाध्यापक का एक महीने का वेतन रोकने की संस्तुति की …
काशीपुर, अमृत विचार। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने और शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने पर बीईओ ने जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज की प्रधानाचार्य और राउमावि बरखेड़ा पांडे के प्रधानाध्यापक का एक महीने का वेतन रोकने की संस्तुति की है। उन्होंने दोनों अधिकारियों से तीन दिन में स्पष्टीकरण देने कहा है।
गुरुवार को बीआरसी सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन बीईओ रणजीत सिंह नेगी ने दीप जलाकर किया। इसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले चयनित प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
बेहतर प्रदर्शन करने पर पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के छात्र नवनीत बिष्ट, सचिन रावत, आशीष सिंह की टीम प्रथम और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज महुआखेड़ागंज के छात्र शाहनवाज, मोहम्मद कैफ, शिवम की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों की टीम जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेगी। उधर, बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं करने पर जीजीआईसी महुआखेड़ा गंज और राउमावि बरखेड़ा पांडेय के सितंबर माह का वेतन रोका गया है।
तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। वहां पर अमित बाठला, शिवानी शर्मा, डॉ. जितेंद्र कुमार पंत, मनोज शर्मा, प्रमोद पंत, आभा पाठक, नितिन चौहान, राकेश यादव, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।