बरेली: 15 से 30 सितंबर तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, विभाग ने तैयार की योजना
बरेली, अमृत विचार। अंत्योदय कार्डधारकों (लाल कार्ड) के लिए अच्छी खबर है। अब वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 23 सितंबर को इस योजना के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। चौथी वर्षगांठ के दौरान समस्त जनपदों में छूटे हुए पात्र लाभार्थी आयुष्मान …
बरेली, अमृत विचार। अंत्योदय कार्डधारकों (लाल कार्ड) के लिए अच्छी खबर है। अब वह आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 23 सितंबर को इस योजना के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। चौथी वर्षगांठ के दौरान समस्त जनपदों में छूटे हुए पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
जिले में करीब 99 हजार हैं कार्डधारक
डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉ. अनुराग ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ लेने के लिए उपरोक्त परिवार के सदस्यों के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। जिले में 99 हजार अंत्योदय कार्डधारक हैं, जिनमें से 45 प्रतिशत लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। शेष लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि वह अपना कार्ड बनवा सकते हैं, इसीलिए 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस दौरान अंत्योदय कार्डधारक अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
यहां से बनवाएं अपना कार्ड
आयुष्मान कार्ड अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या ब्लॉक के सीएचसी पर जाकर आयुष्मान मित्र द्वारा बनवाया जा सकता है। इस पखवाड़े के दौरान कोटेदार, सप्लाई इंस्पेक्टर, आशा वर्कर पंचायत सहायक सभी से सहयोग लिया जाएगा।
यह दस्तावेज हैं जरूरी
आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- बरेली: केंद्रीय विद्यालय प्रथम, जाट रेजिमेंट सेंटर में ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रदर्शनी