यूंही धूल फांक रहे थे सालों साल…सिर्फ 9 नोटों ने इस बुजुर्ग कपल को बना दिया मालामाल

लंदन। ब्रिटेन के एक बुजुर्ग कपल को अपने घर की मरम्मत कराने के दौरान 9 पुराने नोट मिले, जिसे उन्होंने बेचने का फैसला किया, लेकिन जब उसकी कीमत तय हुई तो सुनकर उनके होश उड़ गए। नोटों की कीमत आंकी गई करीब 47 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल, वो 9 पुराने नोट 1916-1918 …

लंदन। ब्रिटेन के एक बुजुर्ग कपल को अपने घर की मरम्मत कराने के दौरान 9 पुराने नोट मिले, जिसे उन्होंने बेचने का फैसला किया, लेकिन जब उसकी कीमत तय हुई तो सुनकर उनके होश उड़ गए। नोटों की कीमत आंकी गई करीब 47 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल, वो 9 पुराने नोट 1916-1918 के बीच के थे। यानी 100 साल से ज्यादा पुराने थे, जो बेहद दुर्लभ थे, इसीलिए उसे खरीदने वालों ने सिर्फ नोटों की महत्ता पर ध्यान दिया।

विक ब्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनेट, ब्रिटेन के बीमिनस्टर में रहते हैं। 58 सालों से एक दूसरे का साथ निभा रहा ये कपल अब नोटों को बेचने के बाद मिली मोटी रकम से अपनी डायमंड जुबली एनिवर्सिरी मनाने जा रहा है। इसके लिए वो क्रूज पर शानदार सेलिब्रेशन करने की तैयारी में हैं। बाकी के बचे पैसे अपने भविष्य के लिए बचाना चाहते हैं। विक पेशे से बिल्डर हैं, जबकि जेनेट टेक्नीशियन रह चुकी हैं।

100 Year Old Notes

एक टीवी शो के दौरान कपल ने 9 पुराने नोटों की नीलामी के लिए बोली लगाने को दिया था। जब नीलामी के बाद उन्हें ‘चैनल 5’ के ‘कैश इन द एटिक’ शो में करेंसी नोटों की पूरी रकम बताई गई तो उनके साथ-साथ उनकी पोती डेनियल स्मिथ भी हैरान रह गईं। विक अपने करीब 30 साल पुराने बीमिनस्टर शहर में मौजूद घर की मरम्मत का काम करवा रहे थे, तभी उन्हें ये अंदर से 100 साल पुराने 9 नोट मिले थे।

नीलामी में पहला नोट 7 लाख रुपये में बिका। तीन नोट जो 5 पाउंड के थे, वो सभी 14 लाख से ज्यादा की कीमत में बिके। नीलामी में ये नोट इंटरनेशनल बैंक नोट्स सोसाइटी के प्रेसिडेंट ने खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के इस गांव में आकर लोग बन जाते हैं अमीर, हो जाते हैं पापों से मुक्त

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज
Kanpur: ई-रिक्शा बाहुबली, आड़े-तिरछे चलाते, किसी अफसर की एक न चली, अराजकता से शहरी परेशान