राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिग्गज अभिनेता कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार, ये एक्टर हुए शामिल

हैदराबाद। दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू वी कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तेलंगाना के मोइनाबाद के पास कनकमामिडी गांव में उनके फार्म हाउस में हुआ। अभिनेता प्रभास के भाई यू प्रबोध ने ‘विद्रोही अभिनेता’ के तौर पर लोकप्रिय राजू की चिता को मुखाग्नि दी। तेलंगाना सरकार …

हैदराबाद। दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू वी कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तेलंगाना के मोइनाबाद के पास कनकमामिडी गांव में उनके फार्म हाउस में हुआ। अभिनेता प्रभास के भाई यू प्रबोध ने ‘विद्रोही अभिनेता’ के तौर पर लोकप्रिय राजू की चिता को मुखाग्नि दी।

तेलंगाना सरकार द्वारा उनके अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान देने के रूप में पुलिस ने हवा में गोली चलाकर उनको ‘बंदूक’ की सलामी दी। उनके हजारों प्रसंशकों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण विदाई दी। अभिनेता मोहन बाबू, जगपति बाबू, कृष्णा राजू, उनकी तीन बेटियां और उनका भांजा और अभिनेता प्रभास अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

भाजपा नेता और पुर्व मंत्री एतेला राजेंद्र भी उनके फार्म हाउस पर उपस्थित हुए। इससे पहले, राजू के पार्थिव शरीर को उनके जुबली हिल्स आवास से सोमवार की दोपहर फूलों से सजी एक गाड़ी में कनकमामिडी गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके फार्म हाउस पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत फिल्मी हस्तियां और नेता उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि श्री कृष्णम राजू का 82 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां वे कोविड के बाद की बीमारियों का इलाज करवा रहे थे

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के क्या दिन बहुरे ? विश्लेषकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ से बढ़ी उम्मीदें

ताजा समाचार

Flipkart पर डिलीवरी और रिफंड का बड़ा खेलः तीन कर्मियों ने मिलकर की लाखों की लूट, फर्जीवाड़ा जान उड़ जाएंगे होश
Chitrakoot में कल आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ: मंडलीय विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया भ्रष्टाचार के मामले में बरी, उच्च न्यायालय ने सुनाया फैसला 
हरदोई: धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कराया...किशोरी बरामद, आरोपी फरार 
कानपुर में बंद मदरसे में मिला किशोर का कंकाल: फोरेंसिक टीम ने मौके से जुटाए साक्ष्य, कोरोना काल से था बंद
Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन कब्जाने का मामला: अवनीश दीक्षित जा चुके जेल, अब फरार आरोपियों पर घोषित होगा इनाम