मुरादाबाद : जिले को सूखा घोषित करने को लेकर किसानों का प्रदर्शन, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के झंडे के नीचे जिले को सूखा घोषित कराने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह के नेतृत्व में किसानो ने पहले आंबेडकर पार्क में पंचायत की, जिसके बाद जुलूस के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के झंडे के नीचे जिले को सूखा घोषित कराने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह के नेतृत्व में किसानो ने पहले आंबेडकर पार्क में पंचायत की, जिसके बाद जुलूस के साथ डीएम कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।

किसानों की मांग है कि जिले में बारिश न होने पर फसलें सूख गई हैं। धान हो या उड़द सभी में भारी नुकसान है। गन्ने की भी लगभग 50 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है। सूखे के कारण फसलों में रोग लग गए हैं। उनकी मांग है कि किसानों को बिजली व सिंचाई के साथ-साथ फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाए। किसानों का कर्ज माफ कर उनके नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिया जाए।

इसके अलावा कम बरसात की वजह से फसलें सूख रही हैं और नहरों में पानी नहीं है, बिजली के जर्जर तार गर्मी में लगातार टूट कर गिर रहे हैं। जिससे विद्युत सप्लाई प्रभावित हो रही है। ओवरलोड के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आ रही है। लंबी बीमारी के कारण गोवंश या पशुओं की लगातार मौतें हो रही हैं, किसानों के पशुधन और फसल धन दोनों खतरे में है। जिसे लेकर किसानों ने डीएस को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

ये भी पढ़ें:- बरेली: ज्ञानवापी केस में फैसला आने के बाद एसएसपी ने जारी किया अलर्ट, जिले में फुट पेट्रोलिंग के दिए निर्देश